Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रूस ने चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर किया अटैक', यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का दावा

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:48 PM (IST)

    Russia attacked Chornobyl जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में ड्रोन से हमला कर चेर्नोबिल परमाणु प्लांट को काफी नुकसान पहुंचाया है। चेर्नोबिल वो जगह है जहां दुनिया का सबसे बुरा परमाणु हादसा हुआ था जब 1986 में इसके चार रिएक्टरों में से एक में विस्फोट हुआ था। उस रिएक्टर को अब एक सुरक्षात्मक कारणों से बंद रखा गया है।

    Hero Image
    Russia attacked Chornobyl चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर लगी आग और ड्रोन की तस्वीर। (फोटो- रायटर)

    रायटर, कीव। Russia attacked Chornobyl यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रूसी ड्रोन हमले ने चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला किया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में काफी नुकसान पहुंचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेर्नोबिल में दुनिया का सबसे बुरा परमाणु हादसा हुआ था, जब 1986 में इसके चार रिएक्टरों में से एक में विस्फोट हुआ था। उस रिएक्टर को अब एक सुरक्षात्मक कारणों से बंद रखा गया है, जिसे सरकोफेगस के रूप में जाना जाता है, ताकि विकिरण को रोका जा सके।

    रूसी ड्रोन ने किया हमलाः जेलेंस्की

    वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूसी ड्रोन ने संयंत्र में नष्ट हो चुकी बिजली इकाई के प्लांट पर हमला किया, जिससे वहां आग लग गई, जिसे बाद में बुझा दिया गया।

    रूस पर बरसे यूक्रेनी राष्ट्रपति

    जेलेंस्की ने कहा कि अभी तक परमाणु रिएक्शन का स्तर नहीं बढ़ा है और लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन में काफी नुकसान पाया गया था। उन्होंने कहा कि रूस ही दुनिया का एकमात्र देश है जो इस तरह के स्थलों पर हमला करता है, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कब्जा करता है और परिणामों की परवाह किए बिना युद्ध छेड़ता है।

    comedy show banner
    comedy show banner