'रूस ने चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर किया अटैक', यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का दावा
Russia attacked Chornobyl जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में ड्रोन से हमला कर चेर्नोबिल परमाणु प्लांट को काफी नुकसान पहुंचाया है। चेर्नोबिल वो जगह है जहां दुनिया का सबसे बुरा परमाणु हादसा हुआ था जब 1986 में इसके चार रिएक्टरों में से एक में विस्फोट हुआ था। उस रिएक्टर को अब एक सुरक्षात्मक कारणों से बंद रखा गया है।

रायटर, कीव। Russia attacked Chornobyl यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रूसी ड्रोन हमले ने चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला किया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में काफी नुकसान पहुंचाया है।
चेर्नोबिल में दुनिया का सबसे बुरा परमाणु हादसा हुआ था, जब 1986 में इसके चार रिएक्टरों में से एक में विस्फोट हुआ था। उस रिएक्टर को अब एक सुरक्षात्मक कारणों से बंद रखा गया है, जिसे सरकोफेगस के रूप में जाना जाता है, ताकि विकिरण को रोका जा सके।
रूसी ड्रोन ने किया हमलाः जेलेंस्की
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूसी ड्रोन ने संयंत्र में नष्ट हो चुकी बिजली इकाई के प्लांट पर हमला किया, जिससे वहां आग लग गई, जिसे बाद में बुझा दिया गया।
रूस पर बरसे यूक्रेनी राष्ट्रपति
जेलेंस्की ने कहा कि अभी तक परमाणु रिएक्शन का स्तर नहीं बढ़ा है और लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन में काफी नुकसान पाया गया था। उन्होंने कहा कि रूस ही दुनिया का एकमात्र देश है जो इस तरह के स्थलों पर हमला करता है, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कब्जा करता है और परिणामों की परवाह किए बिना युद्ध छेड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।