Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के ताजा हमले से थर्राया यूक्रेन का चेर्निहाइव शहर, 13 की मौत; जेलेंस्की ने दुनिया से कर दिया ये आह्वान

    दो साल से भी ज्यादा समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध कब थमेगा किसी को नहीं मालूम लेकिन इस दौरान दोनों तरफ से किए जा रहे हमलों में रोजाना लोगों की जान जा रही है। बुधवार को यूक्रेन उत्तरी शहर चेर्निहाइव में रूस ने मिसाइल से हमला किया इसमें 13 आम नागरिकों की मौत हो गई। हमले में बड़े पैमाने पर इमारतों और सरकारी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Wed, 17 Apr 2024 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    हमले से नागरिक बुनियादी ढांचे, अस्पताल को नुकसान पहुंचा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    रॉयटर्स, कीव। दो साल से भी ज्यादा समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध कब थमेगा यह किसी को नहीं मालूम, लेकिन इस दौरान दोनों तरफ से किए जा रहे हमलों में रोजाना लोगों की जान जा रही है। बुधवार को यूक्रेन उत्तरी शहर चेर्निहाइव में रूस ने मिसाइल से हमला किया, इसमें 13 आम नागरिकों की मौत हो गई। हमले में बड़े पैमाने पर इमारतों और सरकारी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के लगातार हवाई हमले तेज करने के बाद यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए अपील तेज कर दी है। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि समर्थन मिलने से तबाही से हम बच सकते हैं।

    जेलेंस्की ने सहयोगियों से समर्थन का आह्वान फिर दोहराया

    वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी हमले के बाद अपने सहयोगी देशों से समर्थन का आह्वान फिर से दोहराया। जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए कहा, "अगर यूक्रेन को पर्याप्त वायु रक्षा हथियार मिले होते और रूसी आतंक का मुकाबला करने के लिए दुनिया से समर्थन मिला होता तो ऐसा नहीं होता।"

    यूक्रेन में इन दिनों गोला-बारूद की भारी कमी

    दरअसल, यूक्रेन इन दिनों गोला-बारूद की भारी कमी का सामना कर रहा है। महीनों से अमेरिका से मिलने वाली महत्वपूर्ण फंडिंग को दिया गया है और यूरोपीय संघ समय पर यूक्रेन को हथियार नहीं भेज रहा है।

    चेर्निहाइव के व्यस्त इलाके में तीन विस्फोट हुए

    चेर्निहाइव के कार्यवाहक मेयर ऑलेक्जेडर लोमाको ने कहा कि चेर्निहाइव शहर के एक व्यस्त इलाके में तीन विस्फोट हुए। स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे एक बहुमंजिला इमारत को हमला करके नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रूस ने हमारे आम नागरिकों और देश के बुनियादी ढांचे पर हमला करके आतंकवादी गतिविधियों को जारी रखा है। इसी कड़ी में उसने चेर्निहाइव शहर पर हमला करके यह एक बार फिर साबित कर दिया है।

    वहीं, यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि हमले में 13 लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे इसाके में बचाव अभियान जारी है। इस हमले में नागरिक बुनियादी ढांचे और अस्पताल को नुकसान पहुंचा है।

    ये भी पढ़ें: 'यकीनन भारत में है मोदी युग', अमेरिकी थिंक टैंक ने की प्रधानमंत्री की तारीफ; कांग्रेस को लेकर कही ये बातें