Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रुक जाएगा रूस और यूक्रेन युद्ध? 'बेहतर' शांति योजना का मसौदा तैयार

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:30 PM (IST)

    स्विट्जरलैंड के जिनेवा में यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी शांति योजना पर चर्चा हुई। अमेरिका और यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए 28-सूत्रीय शांति योजना में सुधार करने की कोशिश की। ट्रंप की शांति योजना की आलोचना हुई, क्योंकि इसे रूस के पक्ष में माना गया। अमेरिका और यूक्रेन ने एक 'बेहतर शांति योजना' का मसौदा तैयार किया है। जेलेंस्की ने युद्ध समाप्त कराने के प्रयासों के लिए अमेरिका का आभार जताया।

    Hero Image

    रूस और यूक्रेन के बीच रुकेगा युद्ध? (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में अमेरिकी शांति योजना पर चर्चा के लिए अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के शीर्ष अधिकारियों की वार्ता हुई। अमेरिका और यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए 28-सूत्रीय शांति योजना में कमियों को दूर करने तथा संशोधित शांति योजना पर राय बनाने की भरपूर कोशिश की जिसमें यूक्रेन के हितों की रक्षा हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ता के बाद दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने एक ''बेहतर शांति योजना'' का मसौदा तैयार किया है क्योंकि ट्रंप प्रशासन की शांति योजना की यूक्रेन के सहयोगियों ने यह कहते हुए आलोचना की थी कि यह रूस के पक्ष में है। उधर, रूस का कहना है कि वह यह देखने के लिए इंतजार करेगा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच संभावित शांति योजना पर बातचीत का क्या नतीजा निकलता है।

    ट्रंप की शांति योजना की आलोचना

    हालांकि, रूस का पक्ष लेने के लिए इस बैठक में ट्रंप की शांति योजना की आलोचना हुई और उसे यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों से विरोध का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी के साथ काउंटर-प्लान का भी प्रस्ताव रखा। इस बीच, खार्किव में एक घातक ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन के लोग इस शांति योजना को शक की दृष्टि से देख रहे हैं।

    बातचीत के बाद मसौदा तैयार

    बहरहाल, अमेरिका और यूक्रेन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने वार्ता के बाद एक ''बेहतर शांति योजना'' का मसौदा तैयार किया है। लेकिन, इस बाबत कोई खास जानकारी नहीं दी गई। यूक्रेन के कुछ सहयोगियों ने इस वार्ता का स्वागत किया है।

    उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने एक्स पोस्ट में कहा था कि रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म कराने के अमेरिकी प्रयास के लिए यूक्रेन, अमेरिका का बिल्कुल भी एहसानमंद नहीं है। यह स्थिति तब है जब अमेरिका उसे लगातार हथियार दे रहा है और यूरोपीय देश रूस से तेल भी खरीद रहे हैं।

    ट्रंप के बयान के बाद क्या बोले जेलेंस्की?

    ट्रंप का यह बयान आने के कुछ घंटे बाद ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध समाप्त कराने के प्रयासों के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार जताया। साथ ही, यूक्रेन के सहयोग के लिए यूरोपीय यूनियन, जी 7 और जी 20 देशों का भी आभार जताया। अमेरिका ने युद्ध खत्म कराने के उद्देश्य से यूक्रेन को 28-सूत्रीय शांति योजना का मसौदा दिया है।

    इस मसौदे में यूक्रेन के लिए युद्ध के दौरान रूस के कब्जे में गए डोनेस्क और लुहांस्क प्रांतों पर से दावा छोड़ने, सेना का आकार कम करने, नाटो में शामिल होने की इच्छा छोड़ने और युद्ध खत्म होने के बाद यूरोपीय सेना को तैनात न करने जैसी शर्तें हैं।

    ट्रंप ने इन शर्तों वाली शांति योजना को मानने के लिए यूक्रेन को 27 नवंबर तक का समय दिया है। लेकिन, जेलेंस्की ने कहा है कि इन शर्तों को मानने से यूक्रेन जमीन के साथ अपना गौरव भी खो देगा और अगर योजना नहीं स्वीकार की तो वह अमेरिका का सहयोग खो देगा। यह यूक्रेन के लिए मुश्किल समय है।

    यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन बिल्कुल एहसानमंद नहीं',जिनेवा में जेलेंस्की पर फिर क्यों भड़के ट्रंप?