Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइलों से फिर दहल उठी यूक्रेन की राजधानी, देश भर में हवाई अलर्ट जारी

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 09:19 AM (IST)

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमला किया। जिसके बाद पूरे देश में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि मध्य यूक्रेन से लेकर दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र तक के शहर विस्फोटों की चपेट में आ गए थे। (फोटो-एजेंसी)

    Hero Image
    रूसी मिसाइलों से फिर दहल उठी यूक्रेन की जमीन

    कीव, रॉयटर्स। रूस और युक्रेन के बीच लगातार जारी युद्ध को एक साल से भी अधिक का समय हो गया है। लेकिन अब तक युद्धविराम लगने के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस युद्ध से यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज एक बार फिर से रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमला किया। जिसके बाद पूरे देश में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन में हवाई अलर्ट जारी

    इंटरफैक्स यूक्रेन और सोशल मीडिया चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव शुक्रवार तड़के विस्फोटों से हिल गई। देश भर में हवाई हमले के सायरन और विस्फोटों की सूचना मिली। रूस ने सबसे अधिक यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हवाई हमले में कितने लोगों की जान गई या कोई क्षति हुई है।

    मध्य यूक्रेन से लेकर दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र में हुए विस्फोट

    यूक्रेनी सेना ने कहा कि हमारी एंटी एयरक्राफ्ट इकाइयां लगातार ऑपरेशन चला रही हैं। वह रूस की मिसाइलों को ध्वस्त करने में लगी हुई हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि मध्य यूक्रेन से लेकर दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र तक के शहर विस्फोटों की चपेट में आ गए थे। वहीं, इंटरफैक्स ने बताया कि मध्य यूक्रेन में निप्रो, क्रेमेनचुक और पोल्टावा में विस्फोट हुआ है तो वहीं, दक्षिण में मायकोलाइव में आधी रात के बाद विस्फोट की सूचना मिली थी।

    यूक्रेन की ऊंची इमारत पर किया हमला

    इंटरफैक्स ने टेलीग्राम संदेश सेवा पर खातों के हवाले से बताया कि रूस की मिसाइलें देश के पश्चिम की ओर जा रही थीं। इंटरफैक्स यूक्रेन और स्थानीय टेलीग्राम चैनलों ने कहा कि शुक्रवार तड़के कीव और राजधानी के आसपास के क्षेत्र में धमाकों की आवाज सुनी गई थी। यूक्रेन फ्रंट लाइन्स ने बताया कि उमान, चर्कासी ओब्लास्ट में एक ऊंची इमारत को रूसी X-101/555 मिसाइल से निशाना बनाया है।

    यह भी पढ़ें- China-Taiwan: ताइवान पर कब्जा करने की लगातार कोशिश में चीन, 38 युद्धक विमान उड़ाकर फिर दी 'चेतावनी'

    शी जिनपिंग ने की जेलेंस्की से बातचीत

    बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर लंबी बातचीत की। रूसी आक्रमण के एक साल से अधिक समय बाद पहली बार ऐसा हुआ था। चीनी राज्य मीडिया ने बताया कि शी ने ज़ेलेंस्की से कहा कि चीन युद्ध को समाप्त करने के लिए हर प्रयास करेगा क्योंकि यदि परमाणु युद्ध होता है तो इसमें सभी को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की बर्बरता! अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ी हिंसा, आतंकी घटनाओं में भी हुआ इजाफा