Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बड़ा सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत; 38 हुए घायल

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 17 Mar 2024 02:26 PM (IST)

    अफगानिस्तान के प्रांतीय यातायात विभाग के अनुसार ये सड़क हादसा दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ है। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    Road Accident: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बड़ा सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत; 38 हुए घायल (फाइल फोटो)

    एपी, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अफगानिस्तान में हुए सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए।

    हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ हादसा

    प्रांतीय यातायात विभाग के अनुसार, ये सड़क हादसा दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ है। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 लोगों की सड़क हादसे में मौत

    एक यातायात अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक बाइक की यात्री बस से टक्कर हो गई थी। इसके बाद सड़क के विपरीत दिशा से आ रहा एक ईंधन टैंकर उससे टकरा गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि 21 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

    11 लोगों की हालत गंभीर

    हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता हजातुल्ला हक्कानी ने बताया कि हादसे में 38 घायल हुए है, जिनमें से 11 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसका मुख्य कारण यहां की सड़कों की खराब स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही है।

    यह भी पढ़ें- 'सत्ता में आते ही खत्म कर दूंगा बाइडन प्रशासन की यह नीति', ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर जमकर बोला हमला

    यह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति पद के मतदान के अंतिम दिन यूक्रेन का बड़ा ड्रोन अटैक, मॉस्को पर किए लगातार हमले