Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syria: अहमद अल-शरा बना सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति, बशर असद को सत्ता से हटाने में निभाई थी अहम भूमिका

    सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले पूर्व विद्रोही समूह के नेता को सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। साथ ही सैन्य संचालन क्षेत्र के प्रवक्ता अब्देल गनी बताया कि शरा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने एचटीएस विद्रोही ग्रुप को आतंकवादी संगठनों की सूची में रखा है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:51 AM (IST)
    Hero Image
    अहमद अल-शरा बना सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति (फोटो- रॉयटर)

     एएफपी, दमिश्क। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले पूर्व विद्रोही समूह के नेता को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में अहमद अल-शरा की नियुक्ति की घोषणा की गई है।

    बसर अल असद को सत्ता से हटाने में बड़ा हाथ

    शरआ के इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में एक विद्रोही गठबंधन ने 8 दिसंबर को जबरदस्त हमले के बाद बसर अल असद को सत्ता से बेदखल कर दिया, जिससे उनके परिवार के पांच दशकों के शासन का अंत हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया के सैन्य अधिकारी ने कही ये बात

    एएफपी के मुताबिक, सैन्य अधिकारी हसन अब्देल गनी ने बताया कि शरा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सना मीडिया एजेंसी के मुताबिक, गनी ने कहा कि जब तक देश के लिए एक स्थायी संविधान का फैसला नहीं हो जाता, तब तक शरा को एक अस्थायी विधान परिषद बनाने का काम सौंपा गया है। असद-युग के कार्यकाल को भंग करते हुए देश के 2012 के संविधान को निलंबित कर दिया गया था।

    सैन्य संचालन क्षेत्र के प्रवक्ता अब्देल गनी ने असद को सत्ता से हटाने में शामिल सभी सशस्त्र समूहों के साथ-साथ पूर्व सरकार की सेना और सुरक्षा एजेंसियों को भी भंग करने की घोषणा की। सना ने अब्देल गनी के हवाले से कहा कि सभी सैन्य गुटों और राजनीतिक और नागरिक क्रांतिकारी निकायों को भंग कर दिया गया है और राज्य संस्थानों में एकीकृत किया गया है।

    2011 में असद द्वारा शांतिपूर्ण सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के बाद सीरिया में गृह युद्ध छिड़ गया। संघर्ष में 500,000 से अधिक लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए। सीरिया की अल-कायदा शाखा में निहित एचटीएस को संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई सरकारों द्वारा एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित किया गया है, हालांकि इसने हाल ही में अपनी बयानबाजी को कम करने की मांग की है और सीरिया के धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की कसम खाई है।

    कौन है अहमद अल-शरा

    अहमद अल-शर इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) विद्रोह समूह का नेता है। 2017 से तहरीर अल-शाम के नेता के रूप में काम किया है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने एचटीएस विद्रोही ग्रुप को आतंकवादी संगठनों की सूची में रखा है। ये गुट अल-कायदा से ही निकला है। उसके नेतृत्व में अल-नुसरा फ्रंट ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में एक गढ़ बनाया। उसने 2016 में अल-नुसरा के अल-कायदा से संबंध तोड़ लिए, और अगले वर्ष इसे अन्य संगठनों के साथ मिलाकर तहरीर अल-शाम बना लिया। इसके संगठन ने 2024 में राष्ट्रपति असद को हटाकर सीरिया पर कब्जा कर लिया था।