'भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंध होंगे और मजबूत', PM इब्राहिम से मुलाकात के बाद बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रक्षा व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए मलेशिया की यात्रा पर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ बैठक की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रक्षा व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए मलेशिया की यात्रा पर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की।
मलेशिया के पीएम से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर मलेशिया के पीएम के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और रुचि की गहराई से सराहना करते हैं।
"Called on the Prime Minister of Malaysia, Mr Anwar Ibrahim in Kuala Lumpur. Deeply appreciate his positive approach and interest towards further deepening India-Malaysia bilateral relations", tweets Defence Minister Rajnath Singh
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Pic source - Defence Minister Rajnath Singh's… pic.twitter.com/01iQa3P6fe
राजनाथ ने विदेश मंत्री के साथ की बैठक
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ बैठक की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारत-मलेशिया रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
Defence Minister Rajnath Singh tweets, "Fruitful meeting with the Foreign Minister of Malaysia, Dr Zambry Adbul Kadir. Discussed wide range of issues of mutual interest aimed at further strengthening India-Malaysia Enhanced Strategic Partnership." pic.twitter.com/S5gTETUisi
— ANI (@ANI) July 10, 2023
तीन दिवसीय दौरे पर हैं राजनाथ सिंह
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मलेशिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। कुआलालंपुर पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगाए गए। राजनाथ सिंह के मलेशिया दौरे पर कई डिफेंस डील समेत कई अहम मुद्दों को मंजूरी भी मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।