Quran Burning Denmark: डेनमार्क में मिस्त्र और तुर्किये के दूतावासों के सामने जलाई गई कुरान
डेनमार्क और स्वीडन ने मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान जलाए जाने की घटना पर चिंता जताई है लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कानून के तहत मिले अधिकारों के चलते सुरक्षा न कर पाने की बात भी कही। कुरान जलाए जाने के विरोध में पिछले हफ्ते इराक में प्रदर्शनकारियों ने बगदाद स्थित स्वीडिश दूतावास में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। कोपेनहेगन में डेनिश देशभक्त कहे जाने वाले प्रदर्शनकारियों ने कुरान जलाई।

कोपेनहेगन, रायटर। कुरान के निरादर का मामला थम नहीं रहा है। डेनमार्क में मंगलवार को कोपेनहेगन में इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने मिस्त्र और तुर्किये के दूतावासों के सामने कुरान की प्रति जलाई। इससे पहले डेनमार्क और स्वीडन में हाल के सप्ताह में इसी तरह की घटनाओं से मुस्लिम देशों ने नाराजगी जाहिर की थी।
कुछ दिनों पहले स्वीडिश दूतावास में हुई थी तोड़फोड़
डेनमार्क और स्वीडन ने मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान जलाए जाने की घटना पर चिंता जताई है, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कानून के तहत मिले अधिकारों के चलते सुरक्षा न कर पाने की बात भी कही। कुरान जलाए जाने के विरोध में पिछले हफ्ते इराक में प्रदर्शनकारियों ने बगदाद स्थित स्वीडिश दूतावास में तोड़फोड़ व आगजनी की थी।
कोपनहेगन की घटना पर मुस्लिम देशों ने जताई थी नाराजगी
मंगलवार को कोपेनहेगन में डेनिश देशभक्त कहे जाने वाले प्रदर्शनकारियों ने कुरान जलाई। इस तरह की दो घटनाएं स्वीडन में पिछले महीने हुई थीं, जिसके बाद मुस्लिम देशों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इराक में ¨हसात्मक प्रदर्शन के बाद ईरान और लेबनान में भी प्रदर्शन हुए थे।
वहीं, ईराक के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि तथाकथित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुरान जैसे पवित्र ग्रंथ जलाने की घटनाओं पर यूरोपीय देशों को विचार करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।