ऑस्ट्रेलिया में क्यों बिना यात्रियों के ही विमान उड़ा रहा Qatar Airways, सख्त विमानन कानून बन रहे रोड़ा
कतर एयरवेज पिछले साल नवंबर से ही मेलबर्न और एडिलेड के बीच अपने विमान का संचालन बिना यात्री के ही कर रहा है। एयरवेज वर्तमान में दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया के पांच प्रमुख शहरों को जोड़ता है। कतर एयरवेज का विमान QR988 देश में कड़े विमानन कानूनों से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो शहरों के बीच उड़ान संचालन करती है।

मेलबर्न, ऑनलाइन डेस्क। कतर एयरवेज पिछले साल नवंबर से ही मेलबर्न और एडिलेड के बीच अपने विमान का संचालन बिना यात्री के ही कर रहा है। एयरवेज वर्तमान में दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया के पांच प्रमुख शहरों को जोड़ता है, जिसमें सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड शामिल हैं।
28 उड़ानों को है अनुमति
मालूम हो कि कतर एयरवेज का विमान QR988 देश में कड़े विमानन कानूनों से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो शहरों के बीच उड़ान संचालन करती है। कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से दोहा के लिए प्रति सप्ताह सिर्फ 28 उड़ानों की ही अनुमति है। हालांकि, विमान देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन और पर्थ में प्रतिदिन एक-एक विमान का संचालन करती है।
घरेलू यात्रियों को टिकट बेचने की नहीं है अनुमति
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया में विमानन कानूनों के सख्त होने के कारण इस एयरलाइन को घरेलू यात्रियों को मेलबर्न और एडिलेड के बीच टिकट बेचने की अनुमति नहीं है। यह केवल दोहा के माध्यम से बुक किए गए कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ले जा सकता है, जिन्होंने एडिलेड और दोहा के बीच अलग दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान के बजाय बीच में एक बार रुकना चुना है, जिसे कतर एयरवेज भी संचालित करता है।
कंपनी ने शुरू की थी नॉन स्टॉप उड़ान
द गार्जियन के अनुसार, कतर एयरलाइन ने पिछले नवंबर में दोहा और मेलबर्न के बीच एक दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू की थी। हालांकि, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हवाई अड्डे को इसके गंतव्य और प्रस्थान के रूप में पंजीकृत किया गया।
यात्रियों को छह घंटा करना होता है इंतजार
मालूम हो कि कतर की विमान QR988 हर रात 11.30 बजे दोहा से मेलबर्न पहुंचती है, जिसमें ज्यादातर यात्री उतर जाते हैं। लेकिन जिन लोगों ने एडिलेड के लिए टिकट बुक किया होता है उन्हें टुल्लमरीन हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर छह घंटे रुकना पड़ता है। यह ठहराव एडिलेड हवाई अड्डे पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लगे कर्फ्यू के कारण होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।