Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में 'लाश' के साथ 14 घंटे खौफनाक सफर, बगल वाली सीट पर बैठने को मजबूर हुआ कपल; हैरान कर देगा एयरलाइन का कारनामा

    ऑस्ट्रेलिया से वेनिस जा रहे एक कपल का हवाई सफर एक डरावनी यात्रा में उस समय बदला गया जब उड़ान में उन्हें एक शव के साथ जाना पड़ा। सफर कर रहा कपल छुट्टी मनाने निकला था तभी उसे ये सब झेलना पड़ा। मृत महिला को कंबल में लपेटकर उनकी साथ वाली सीट पर रखने का आरोप है। अब एयरलाइन कंपनी इस पर सफाई दे रही है।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 01 Mar 2025 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्लेन कंपनी की हरकत से हर कोई हैरान। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर फ्लाइट में आपको पता चले की बगल वाली सीट पर शव पड़ा है, आपको कैसा महसूस होगा। आप डर से कांप जाएंगे। ऐसा ही मंजर ऑस्ट्रेलिया से वेनिस जा रहे एक कपल के साथ देखने को मिला है। उनका हवाई सफर एक डरावनी यात्रा में बदला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कतर एयरवेज की मेलबर्न से दोहा की उड़ान में सफर कर रहा कपल छुट्टी मनाने निकला था, तभी उसे ये सब झेलना पड़ा। अब एयरलाइन कंपनी इस पर सफाई दे रही है।

    मृत महिला को कंबल में लपेटकर साथ में रखा

    कपल ने ऑस्ट्रेलिया के चैनल नाइन को बताया कि मेलबर्न से दोहा की उड़ान के दौरान हुए अनुभव से वे सदमे में हैं। मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन ने कहा कि केबिन क्रू ने 14 घंटे की उड़ान के आखिरी चार घंटों के लिए मृत महिला को कंबल में लपेटकर मिस्टर रिंग के बगल में रखा था।

    रिंग ने बताया कि एयरलाइन ने उनसे कहा कि वे हट जाएं और फिर महिला को उस सीट पर बैठा दें जिस पर वे बैठे थे। उन्होंने कहा कि एक अन्य यात्री ने उनकी पत्नी को गलियारे में उनके बगल में बैठने के लिए आमंत्रित किया, हालांकि, उन्होंने कहा कि विमान के कर्मचारियों ने उन्हें कहीं और बैठने की बात नहीं की, भले ही आसपास खाली सीटें थीं। 

    कपल ने कहा,

    हम समझते हैं कि महिला की मौत के लिए एयरलाइन को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से उसके बाद विमान में सवार ग्राहकों की देखभाल के लिए एक प्रोटोकॉल होना चाहिए।

    सबके सामने चेहरा दिखाया

    कपल ने ये भी बताया कि विमान के उतरने के बाद, यात्रियों को वहीं रहने के लिए कहा गया। जबकि मेडिकल स्टाफ और पुलिस विमान में सवार हो गए। एम्बुलेंस अधिकारियों ने महिला से कंबल हटाना शुरू कर दिया और उन्होंने उसका चेहरा देखा। 

    कपल ने कहा कि ये विश्वास से परे था कि उन्होंने हमें रुकने के लिए कहा। सभी को लग रहा था कि मेडिकल स्टाफ के आने से पहले वे यात्रियों को जाने देंगे।

    कतर एयरवेज ने दी सफाई

    कतर एयरवेज ने घटना पर सफाई दी है। कंपनी ने इसके कारण हुई किसी भी असुविधा या परेशानी के लिए माफी मांगी है। कंपनी ने कहा, "सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी संवेदनाएं उस यात्री के परिवार के साथ हैं, जो हमारे विमान में दुखद रूप से मर गया।''

    बीबीसी को दिए गए एक बयान में, एयरलाइन ने मृत यात्री के बगल में बैठाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उसके चालक दल ने उचित और पेशेवर तरीके से काम किया। एक आंतरिक समीक्षा में पाया गया कि यात्रियों को अन्य सीटों पर बिठाया गया था और एक चालक दल का सदस्य उड़ान की अवधि के दौरान मृतक यात्री के साथ दोहा में उतरने तक हर समय बैठा था।