Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रक ड्राइवर्स के प्रदर्शन के खिलाफ सख्‍त हुई सरकार, प्रदर्शनकारियों के दो नेता गिरफ्तार; सरकार ने दी है चेतावनी

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 07:20 AM (IST)

    पुलिस ने तीन सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों को समाप्त करने की चेतावनी दी लेकिन इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए प्रदर्शनकारी ट्रक चालक वहीं डटे हैं। अपने-अपने ट्रकों के हार्न बजाकर वे वहां से नहीं हटने का संकेत दे रहे हैं।

    Hero Image
    हार्न बजाकर कर रहे विरोध, रोक दिया है अमेरिका जानेवाला मार्ग (फाइल फोटो)

    ओटावा, एपी। कनाडा सरकार के सख्त रुख और पुलिस की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद प्रदर्शनकारी ट्रक चालक झुकने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने राजधानी ओटावा की सड़कों पर प्रदर्शन कर जाम लगाने वाले सैकड़ों ट्रक चालकों का नेतृत्व कर रहे दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे तमारा लिच और क्ति्रस बार्बर को पार्लियामेंट हिल इलाके से गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, पुलिस ने तीन सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों को समाप्त करने की चेतावनी दी, लेकिन इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए प्रदर्शनकारी ट्रक चालक वहीं डटे हैं। अपने-अपने ट्रकों के हार्न बजाकर वे वहां से नहीं हटने का संकेत दे रहे हैं।

    बता दें कि कनाडा में कोरोना टीकाकरण और महामारी को लेकर पाबंदियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रक चालकों की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ओटावा में ट्रकों के साथ जाम लगा दिया है। उन्होंने कई जगह कनाडा से अमेरिका जाने वाला मार्ग भी रोक दिया है।

    प्रदर्शनकारियों के सख्त रवैये को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने पार्लियामेंट हिल इलाके की सरकारी इमारतों के चारों ओर कटीले तार लगाकर उनकी घेराबंदी कर दी है। शहर के अधिकांश इलाकों को सील कर दिया है ताकि प्रदर्शनकारियों तक बाहरी सहायता न पहुंच सके। ओटावा पुलिस के अंतरिम प्रमुख स्टीव बेल ने कहा कि खतरे की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक है। गैरकानूनी प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उधर सरकार भी प्रदर्शन को लेकर सख्त है और उनके बैंक खातों को सीज कर रही है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो प्रदर्शनकारियों को अवैध और खतरनाक गतिविधियां रोकने की चेतावनी दे चुके हैं।

    यह भी पढ़ें : यूक्रेन से विवाद में रूस का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा अमेरिका, पुतिन के सामने नहीं आएगी बाइडन की कोई चाल काम

    यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में साल 2021 में 229 बार हुई आतंकी घटनाएं, वर्ष 2018 की तुलना में रही लगभग आधी