ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ श्रीलंका में प्रदर्शन, लोग बोले- हजारों नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है
श्रीलंका के सैकड़ों कपड़ा उद्योग कामगारों ने शनिवार को कोलंबो की सड़कों पर उतरकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के थोपे टैरिफ के विरोध में प्रदर्शन किया। अमेरिका ने श्रीलंका पर 44 प्रतिशत टैरिफ लगाया था जिसे अमेरिकी व्यापार विभाग से बातचीत के बाद घटाकर 20 प्रतिशत किया गया था। मुक्त व्यापार क्षेत्र यूनियनों के सदस्यों ने कहा कि उनकी सभी अतिरिक्त सुविधाएं बंद कर दी गई हैं।

पीटीआई, कोलंबो। श्रीलंका के सैकड़ों कपड़ा उद्योग कामगारों ने शनिवार को कोलंबो की सड़कों पर उतरकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के थोपे टैरिफ के विरोध में प्रदर्शन किया।
अमेरिका ने श्रीलंका पर 44 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे अमेरिकी व्यापार विभाग से बातचीत के बाद घटाकर 20 प्रतिशत किया गया था। मुक्त व्यापार क्षेत्र यूनियनों के सदस्यों ने कहा कि उनकी सभी अतिरिक्त सुविधाएं बंद कर दी गई हैं।
ट्रेड यूनियन नेता एंटन मार्कस ने कहा कि नए टैरिफ से श्रीलंकाई कपड़ों का अमेरिका को निर्यात महंगा हो जाएगा, जिससे आर्डर कम मिलेंगे और फैक्टरियों को बंद करना पड़ेगा। इससे कपड़ा निर्यात क्षेत्र से जुड़े 16 हजार नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। टैरिफ को और कम किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।