Ireland: आयरलैंड में भारतीयों पर हमले का विरोध तेज, नर्सों ने दी चेतावनी
आयरलैंड में भारतीयों पर हो रहे नस्लीय हमलों के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। आयरलैंड में जहां इन हमलों के विरोध में भारतीय नर्सों ने चेतावनी दी है वहीं विदेश मंत्रालय ने आयरिश सरकार से चिंता जताई है। आयरलैंड के स्वास्थ्य सेवा कार्यकारी (एचएसई) और सबसे बड़े नर्स संघ ने कहा है कि उनके पलायन का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है।

एएनआई, आयरलैंड । आयरलैंड में भारतीयों पर हो रहे नस्लीय हमलों के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। आयरलैंड में जहां इन हमलों के विरोध में भारतीय नर्सों ने चेतावनी दी है, वहीं विदेश मंत्रालय ने आयरिश सरकार से चिंता जताई है।
आयरलैंड में भारत, अफ्रीका के 23 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी काम करते हैं
आयरलैंड के स्वास्थ्य सेवा कार्यकारी (एचएसई) और सबसे बड़े नर्स संघ ने कहा है कि उनके पलायन का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है। आयरलैंड में भारत, अफ्रीका और अन्य एशियाई देशों के लगभग 23 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी काम करते हैं।
बयान के मुताबिक एचएसई विदेश से आए लोगों, उनके परिवारों और समुदाय के खिलाफ नस्लीय दुर्व्यवहार और हमलों की सभी घटनाओं की स्पष्ट रूप से ¨नदा करता है। यह अस्वीकार्य है। लोगों को दुर्व्यवहार के डर से घर से बाहर निकलने या काम पर जाने से नहीं डरना चाहिए।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि वह भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं और हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। इस मुद्दे पर करीबी नजर है और इसे मजबूती के साथ डबलिन और आयरिश दूतावास के समक्ष उठाया गया है। हमने नोट किया है कि आयरलैंड के राष्ट्रपति और उप प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर ¨हसा की आलोचना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।