PM Modi Greece Visit: दक्षिण अफ्रीका से ग्रीस के लिए रवाना हुए PM Modi, एथेंस में प्रवासी भारतीय कर रहे इंतजार
PM Modi Greece Visit दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अपने ग्रीक समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर पीएम मोदी गुरुवार को ग्रीस की यात्रा पर रवाना हो गए । प्रधानमंत्री मोदी को विदा करने के लिए जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।
एथेंस, एएनआई। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अपने ग्रीक समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर पीएम मोदी गुरुवार को ग्रीस की यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी को विदा करने के लिए जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ग्रीस के राष्ट्रपति और पीएम से करेंगे मुलाकात
मालूम हो कि पीएम मोदी ग्रीस में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, अपनी ग्रीस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का वहां पहुंचने पर औपचारिक रूप से स्वागत किया जाएगा और वह ग्रीस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी करेंगे।
#WATCH | Members of the Indian diaspora in Athens, Greece raise slogans of 'Bharat Mata ki jai', 'Vande Mataram' and 'Modi ji zindabad'
— ANI (@ANI) August 24, 2023
Prime Minister Narendra Modi will visit Greece on August 25. pic.twitter.com/TIvnM62Pz6
दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर होगी बातचीत
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान अपने ग्रीक समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और किरियाकोस मित्सोटाकिस दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs for Greece from South Africa's Johannesburg after the conclusion of the 15th BRICS Summit. pic.twitter.com/mJF4hC2YqO
— ANI (@ANI) August 24, 2023
पीएम मोदी ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा
दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के बाद प्रधानमंत्री ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर 25 अगस्त 2023 को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ग्रीस की पहली यात्रा होगी।
प्रवासी भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
वहीं, पीएम मोदी को ग्रीस में पहुंचने से पहले ग्रीस की राजधानी एथेंस में मौजूद प्रवासी भारतीयों ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'मोदी जी जिंदाबाद' के नारे लगाए। पिछले 30 साल से ग्रीस में रह रहे दलजीत सिंह ने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।