Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोप लिओ 14वें ने कैथोलिक आस्था का प्रसार करने में मांगा सहयोग, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:29 PM (IST)

    नए पोप लिओ 14वें ने शुक्रवार को पहली प्रार्थना में कैथोलिक आस्था का प्रसार करने में सहयोग मांगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप लिओ 14वें को बधाई दी और साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। राहुल गांधी ने भी पोप लिओ को शुभकामनाएं दी। अमेरिकी कार्डिनल राबर्ट प्रीवोस्ट को रोमन कैथोलिक पोप चुना गया है।

    Hero Image
    पोप लिओ 14वें को पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

    एपी, वेटिकन सिटी। नए पोप लिओ 14वें शुक्रवार को पहली प्रार्थना में शामिल हुए और अंग्रेजी में संबोधित किया। उन्होंने कैथोलिक से जुड़ी आस्था का प्रसार करने में सहयोग मांगा। पोप ने सभी कार्डिनल से कहा, 'आपने मुझे क्रास ले जाने और आशीर्वाद पाने के लिए बुलाया है। मैं जानता हूं कि मैं आप में से हर एक पर भरोसा कर सकता हूं कि आप मेरे साथ चलेंगे, क्यों कि हम एक चर्च, एक समुदाय और यीशु के मित्र के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोप लिओ 14वें को भारतवासियों की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी और कहा कि भारत साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च शासी निकाय (होली सी) के साथ निरंतर संवाद और जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पोप लिओ को बधाई दी है।अमेरिकी कार्डिनल राबर्ट प्रीवोस्ट को गुरुवार को नया रोमन कैथोलिक पोप चुना गया। उन्होंने अपना नाम पोप लिओ 14वां रखा है। वह पहले अमेरिकी पोप हैं। शिकागो निवासी 69 वर्षीय प्रीवोस्ट ने अपना ज्यादातर समय पेरू में बिताया है और 2023 में ही कार्डिनल बने थे। वह पोप बनने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की नीतियों और बयानों की इंटरनेट मीडिया पर आलोचना कर चुके हैं।

    पोप लिओ 14वें शुक्रवार को पहली प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अंग्रेजी में संबोधित किया। पोप चुने जाने के बाद उन्होंने सेंट पीटर्स बैसिलिका की बालकनी से इतालवी और स्पेनिश में अपना पहला संबोधन दिया था।