Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सही से नहीं किया हैंडल, विरोधियों पर भी अर्जुन राणातुंगा ने साधा निशाना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 02:33 PM (IST)

    श्रीलंका की आर्थिक बदहाली को लेकर गुस्‍साई भीड़ ने सोमवार को कई नेताओं के घरों को आग लगा दी थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा था जिसकी श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान ने आलोचना की है।

    Hero Image
    श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व कप्‍तान ने कहा- आगजनी करना गलत

    कोलंबो (एएनआई)। श्रीलंका में नेताओं और मंत्रियों के घरो को आग के हवाले किए जाने के वहां के हालात अधिक खराब हो गए हैं। हालांकि इन हालातों के लिए अधिकतर लोग और जानकार सरकार को ही दोषी ठहरा रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान अर्जुन राणातुंगा ने सोमवार की घटना के लिए कहीं न कहीं सभी पक्षों को दोषी ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा नेताओं का घर फूंकने वालों पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों से इस बात की आशा नहीं की जाती है कि वो इस तरह का कदम उठाएंगे। उन्‍होंने ये भी कहा है कि ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले सभी को कई बार सोचने की जरूरत है। वहीं उन्‍होंने इस घटना पर काबू पाने के लिए की गई पुलिस कार्रवाई को भी गलत करार दिया है। उन्‍होंने कहा है कि पुलिस ने इस पूरे मसले को बेहद गलत तरीके से हैंडल किया और वो इस पर काबू नहीं पा सकी। 

    गौरतलब है कि श्रीलंका की आर्थिक बदहाली के लिए लोग और यहां के जानकार मौजूदा सरकार औ उसकी नीतियों को दोषी ठहरा रहे हैं। बीते कुछ समय से यहां के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। देश में खाने-पीने से लेकर जरूरी दवाओं की भी जबरदस्‍त किल्‍लत हो रही है। इसके अलावा जरूरी चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्‍याओं से दो चार होना पड़ रहा है। 

    देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सबसे बड़ा रोल निभाने वाला पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से ठप हो चुका है। कोरोना महामारी के चलते पहले ही इस पर ब्रेक लगा हुआ था, लेकिन अब वित्‍तीय संकट के चलते ये क्षेत्र पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। आपको बता दें कि टूरिज्‍म सेक्‍टर श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था का एक अहम हिस्‍सा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से लगे प्रतिबंधों में इसमें जबरदस्‍त गिरावट आई है। इसके अलावा रही सही कसर सरकार के गलत फैसलों और चीन से करीबी संबंधों ने निकाल दी है।