पोलैंड से ग्रीस जा रहे यात्री विमान में नहीं मिला बम, एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। फिलहाल विमान को एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया है और उसका निरीक्षण किया गया। बता दें कि विमान में 190 से अधिक यात्री सवार हैं।
एथेंस, एजेंसी। पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से रायनियर के विमान में बम की सूचना की जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि रविवार को पोलैंड से ग्रीस जाने वाले रायनियर के एक विमान में बम की सूचना मिली, जिसके बाद ग्रीक के युद्धक विमानों को मौके के लिए रवाना किया गया ।
#UPDATE Greek warplanes were scrambled Sunday to escort a Ryanair flight from Poland to Greece with over 190 people onboard after a bomb alert was reported, a defence ministry source said.
The plane has landed at Athens International Airport and is under inpsection. pic.twitter.com/X0k7EtIHAg
— AFP News Agency (@AFP) January 22, 2023
विमान में 190 यात्री सवार
फिलहाल विमान को एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया है और उसका निरीक्षण किया गया। बता दें कि विमान में 190 से अधिक यात्री सवार हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा कि विमान और यात्रियों की तलाशी ली गई और कोई बम नहीं मिला।
ग्रीक पुलिस ने रायनियर यात्री विमान की तलाशी ली
वहीं, पुलिस ने बम की सूचना के बाद रायनियर यात्री विमान की तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विमान में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान की एथेंस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। अधिकारी ने बताया कि बोइंग 737 विमान में पायलट समेत लगभग 190 यात्री और चालक दल के सवार थे।
शाम 5:35 बजे भरी थी विमान ने उड़ान
बता दें कि विमान ने पोलैंड के कटोविस से ग्रीस के लिए शाम 5:35 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद ही विमान में बम की सूचना मिली। आनन-फानन में उसे एथेंस हवाई अड्डे पर उतारा गया। जिसके बाद ग्रीक पुलिस द्वारा विमान की तलाशी ली गई और कोई बम नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।