Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत, महिलाओं ने बांधी राखी; सेल्‍फी लेने की लगी होड़

PM Narendra Modi Receives Warm Welcome in Singapore प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा के बाद सिंगापुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय समुदाय ने भी मोदी का भव्य स्वागत किया। मोदी को भगवा गमछा भेंट किया गया और लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। इससे पहले पीएम मोदी ने भी ढोल बजाकर उत्साह बढ़ाया।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Wed, 04 Sep 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी।

डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा के बाद आज यानी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर पहुंचे। वहां पीएम मोदी का सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पहले भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी का भव्‍य स्वागत किया। इससे पहले पीएम मोदी ने भी ढोल बजाया। पीएम मोदी के स्वागत में आए कलाकारों ने ढोल की धुन पर नृत्य किया।

लोगों ने 'रामचंद्र की जय' और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे लगाए। हां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगो ने मोदी को भगवा गमछा भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी भी ली। एक महिला ने मोदी को राखी भी बांधी।