Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: हजारों फीट की ऊंचाई पर... PM मोदी का ग्रैंड वेलकम; सऊदी अरब एयरस्पेस पहुंचते ही F-15 फाइटर प्लेन ने किया एस्कॉर्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सऊदी अरब के एयरस्पेस में प्रवेश करते ही F-15 फाइटर प्लेन ने उनके विमान को एस्कॉर्ट किया। यह इशारा दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा सहयोग का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब का क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में स्वाभाविक हित है।

    By Digital Desk Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 22 Apr 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    India-Saudi Arabia relations पीएम मोदी के विमान की सुरक्षा सऊदी अरब के एफ-15 जेट विमानों ने की। (फोटो- MEA)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब गए हैं। इस बीच पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम देखा गया। आज जैसे ही पीएम का विमान सऊदी अरब के एयरबेस में एंटर किया, तभी एक इशारे पर मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष इशारे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की सुरक्षा सऊदी अरब के एफ-15 जेट विमानों ने की, जब उनका विशेष विमान मंगलवार को खाड़ी देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया।

    रक्षा सहयोग को मजबूत करने का इशारा

    विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मोदी के विमान की सुरक्षा करते सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया। इस इशारे को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है।

    मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और सऊदी अरब का क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करने में स्वाभाविक हित है और दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता है।

    सऊदी अरब भारत का सबसे मूल्यवान दोस्त

    जेद्दा पहुंचने से पहले अरब न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने सऊदी अरब को भारत के सबसे मूल्यवान दोस्तों में से एक, एक समुद्री पड़ोसी, एक भरोसेमंद दोस्त और एक रणनीतिक सहयोगी बताया।

    पीएम ने कहा कि हम सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की ताकत मानते हैं। समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करने में स्वाभाविक रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा,

    दोनों देशों के बीच बढ़ती रक्षा और सुरक्षा भागीदारी और सहयोग गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता है। यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता और हमारे विस्तारित पड़ोस में उभरती चुनौतियों का समाधान करने के हमारे आपसी संकल्प का भी प्रमाण है।

    दोनों देशों में हो सकते हैं कई समझौते

    आज शाम पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच महत्पूर्ण वार्ता होनी है। दोनों देशों द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने के अलावा रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।