Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे PM मोदी, एअरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:50 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे जहाँ वे राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापार रक्षा ऊर्जा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में नई दिशा देना है। दोनों नेता बहुपक्षीय सहयोग को गहराने और जन-जन के बीच संपर्क को बेहतर बनाने पर विचार करेंगे।

    Hero Image
    ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे (फोटो सोर्स- एएनआई एक्स पोस्ट)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए हैं। यहां उनका राजकीय दौरा है, जहां वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह यात्रा भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, तकनीक और स्वास्थ्य जैसे कई अहम क्षेत्र शामिल हैं।

    रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा

    ब्रासीलिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके इस दौरे में भारत और ब्राजील के बीच बहुपक्षीय सहयोग को गहराने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी 2006 से चली आ रही है, जिसे अब व्यापक बनाया जा रहा है।

    इस बैठक में ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, स्वास्थ्य और तकनीक जैसे क्षेत्रों में नए समझौते हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच जन-जन के बीच संपर्क को भी और बेहतर करने की बात होगी।

    व्यापार और रक्षा क्षेत्र पर रहेगा फोकस

    पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच बातचीत में व्यापार और रक्षा सबसे अहम मुद्दे हो सकते हैं। भारत और ब्राजील दोनों ही उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं, और आपसी व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति बन सकती है।

    इनपुट- एएनआई।