Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में PM Modi

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में कहा कि पिछले 10 वर्षों में ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल ने हमें आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हुए हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में उथल-पुथल के बावजूद आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 22 Aug 2023 11:56 PM (IST)
    Hero Image
    जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में पीएम मोदी। (फोटो- एपी)

    जोहानिसबर्ग, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया के लिए विकास का इंजन बन जाएगा। उनकी सरकार द्वारा मिशन-मोड किए जा रहे सुधारों से भारत में कारोबारी सुगमता में सुधार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय अर्थव्यवस्था होगी मजबूतः पीएम

    यहां ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में मोदी ने यह भी कहा कि भारत जल्द ही पांच लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और देश में 100 से अधिक यूनिकार्न हैं।

    पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

    इससे पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पाल शिपोकोसा माशातिले ने की। इसके बाद प्रधानमंत्री का स्वागत दक्षिण अफ्रीका के पारंपरिक नृत्य से किया गया। प्रिटोरिया हिंदू सेवा समाज और बीएपीएस स्वामीनारायण संगठन के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

    भारतीय समुदाय ने वंदे मातरम के नारों के साथ उनका स्वागत किया। वहां से प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन के आयोजन स्थल सैंडटन सन होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय ने उनका ढोल बजाकर स्वागत किया। वे हाथों में तिरंगे लिए हुए थे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

    पीएम मोदी को बांधी गई राखी

    इस दौरान भारतीय समुदाय की दो महिलाओं ने प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी भी बांधी। जिनमें आर्य समाज दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्ष आरती नानकचंद सानंद शामिल हैं। बाद में प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि जोहानिसबर्ग में विशेष स्वागत के लिए दक्षिण अफ्रीका के भारतीय समुदाय का आभार।

    प्रधानमंत्री ने जोहानिसबर्ग में बन रहे विशाल स्वामीनारायण मंदिर का थ्रीडी माडल भी देखा। इस मंदिर का निर्माण 2017 से किया जा रहा है और इसके अगले वर्ष पूरा होने की उम्मीद है।

    इस मंदिर परिसर में तीन हजार सीटों का ऑडिटोरियम, दो हजार सीटों का बेंक्वेट हाल, रिसर्च इंस्टीट्यूट, क्लासरूम और क्लीनिक भी होंगे। यह केन्या के नैरोबी में बने मंदिर की तरह होगा। प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका की यह तीसरी यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है।