'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत पीएम मोदी ने मालदीव में लगाया आम का पौधा, राष्ट्रपति मुइज्जू रहे मौजूद
प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को भारत के एक पेड़ मां के नाम और मालदीव के 50 लाख वृक्षारोपण की प्रतिज्ञा अभियान के तहत आम के पौधे लगाए। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा भारत और मालदीव जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौतियों को पूरी तरह समझते हैं।

आईएएनएस, माले। प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को भारत के 'एक पेड़ मां के नाम' और मालदीव के ''50 लाख वृक्षारोपण की प्रतिज्ञा'' अभियान के तहत आम के पौधे लगाए।
पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ''भारत और मालदीव जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौतियों को पूरी तरह समझते हैं। हम स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव और उसके लोगों को उसकी आवश्यकताओं व प्राथमिकताओं के अनुसार मदद करने और हिंद महासागर क्षेत्र की शांति, प्रगति व समृद्धि के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
पीएम मोदी ने मालदीव को सौंपा हेल्थ क्यूब सेट
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव सरकार को आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब (भीष्म) सेट की दो इकाइयां भी सौंपीं। इस क्यूब में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगे हैं, जिससे यह आपात स्थिति में छह चिकित्सकर्मियों के दल के साथ 72 घंटों तक 200 घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर सकता है।
इससे पहले दोनों नेताओं की मौजूदगी में मत्स्य पालन और जलीय कृषि, मौसम विज्ञान, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, यूपीआइ, इंडियन फार्माकोपिया और रियायती ऋण व्यवस्था के क्षेत्र में छह एमओयू का आदान-प्रदान किया।
आव्रजन अधिकारियों के लिए 72 वाहन सौंपे
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) और आव्रजन अधिकारियों के लिए 3,300 सामाजिक आवास इकाइयां और 72 वाहन भी सौंपे। दोनों नेताओं ने अड्डू शहर में एक सड़क एवं जल निकासी प्रणाली परियोजना और अन्य शहरों में छह हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्टस का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।