Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मिले, सहयोग बढ़ाने की अपील की

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:21 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-जापान संबंध प्राचीन सभ्यतागत संबंधों से ऊर्जा लेते हुए फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टोक्यो और दिल्ली पर पारंपरिक ध्यान से आगे बढ़कर राज्य-प्रिफेक्चर जुड़ाव को एक नई गति दी जाए।

    Hero Image
    पीएम मोदी जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मिले, सहयोग बढ़ाने की अपील की

     पीटीआई, टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत सहयोग और बढ़ाने का आह्वान किया।

    प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा- ''आज सुबह टोक्यो में मैंने जापान के 16 प्रिफेक्चरों के गवर्नरों के साथ बातचीत की। राज्य-प्रिफेक्चर सहयोग भारत-जापान मित्रता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यही कारण है कि इस पर एक अलग पहल कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा- ''व्यापार, नवाचार, उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। स्टार्टअप, तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं।

    विदेश मंत्रालय ने एक्स पर बातचीत के विवरण साझा करते हुए कहा- ''भारत-जापान संबंधों में ठोस प्रगति के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ''

    मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-जापान संबंध प्राचीन सभ्यतागत संबंधों से ऊर्जा लेते हुए फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टोक्यो और दिल्ली पर पारंपरिक ध्यान से आगे बढ़कर राज्य-प्रिफेक्चर जुड़ाव को एक नई गति दी जाए।

    उन्होंने यह भी बताया कि राज्य-प्रिफेक्चर साझेदारी पहल व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल, सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग को बढ़ावा देगी। प्रधानमंत्री ने जापानी गवर्नरों और भारतीय राज्य सरकारों से विनिर्माण, गतिशीलता, अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, नवाचार, स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों में मजबूत सहयोग स्थापित करने का आह्वान किया।

    पीएम ने जापानी गवर्नरों और भारतीय राज्य सरकारों से विनिर्माण, गतिशीलता, अगली पीढ़ी की अवसंरचना, नवाचार, स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों में मजबूत सहयोग स्थापित करने का आह्वान किया। गवर्नरों ने कहा कि उपराष्ट्रीय सहयोग द्विपक्षीय व्यापार, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और जनसंपर्क संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है।

    मोदी ने सेंडाई में सेमीकंडक्टर संयंत्र का दौरा किया

    मोदी शनिवार को जापान के मियागी प्रांत के सेंडाई में स्थित एक सेमीकंडक्टर संयंत्र गए। इस दौरान मोदी के साथ उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा भी थे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने टोक्यो से सेंडाई तक का सफर बुलेट ट्रेन से तय किया।

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी की सेंडाई स्थित टोक्यो इलेक्ट्रान मियागी लिमिटेड (टीईएल मियागी) की यात्रा ने भारत के विकसित हो रहे सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र और इस क्षेत्र में जापान की ताकत के बीच पूरकता को उजागर किया।

    सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी जापानी कंपनी टीईएल मियागी भारत के साथ सहयोग की योजनाओं पर काम कर रही है। मोदी को वैश्विक सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में टीईएल की भूमिका, उसकी उन्नत विनिर्माण क्षमताओं और भारत के साथ उसके जारी एवं नियोजित सहयोग की जानकारी दी गई।

    मोदी ने इशिबा को भेंट किया कीमती पत्थर से बना बाउल और चांदी की चापस्टिक

    पीएम मोदी ने जापानी पीएम इशिबा को कीमती पत्थर से बना रेमन बाउल सेट और चांदी की चापस्टिक गिफ्ट में दिए। उन्होंने जापानी पीएम की पत्नी को पश्मीना शाल तोहफे में दी। प्राचीन कीमती पत्थरों से बना यह बाउल सेट और चांदी की चापस्टिक भारतीय कला और जापानी पाक परंपरा का एक अद्भुत मिश्रण है।