Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे बेहतरीन भारतीय दोस्त: टोनी एबाट

    By Agency Edited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 24 Feb 2024 06:31 AM (IST)

    आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबाट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेहतरीन मित्र बताया है। टोनी एबाट ने पीएम मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शुभकामना भी दीं। भारत को मजबूत लोकतंत्र बताते हुए एबाट ने कहा कि आस्ट्रेलिया को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने में बहुत खुशी होगी। एक साक्षात्कार में कहा पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे अच्छे भारतीय मित्र रहे हैं।

    Hero Image
    टोनी एबाट ने पीएम मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए दी शुभकामनाएं।

    एएनआइ, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबाट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेहतरीन मित्र बताया है। टोनी एबाट ने पीएम मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शुभकामना भी दीं। भारत को मजबूत लोकतंत्र बताते हुए एबाट ने कहा कि आस्ट्रेलिया को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने में बहुत खुशी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे अच्छे भारतीय मित्र रहे हैं।

    मैं उन्हें आने वाले चुनावों के लिए शुभकामना देता हूं। स्वाभाविक रूप से भारत मजबूत लोकतंत्र है और समय-समय पर इस देश में सरकार बदलती रहती हैं। मैं भारतीय लोगों को सलाह नहीं देना चाहता, लेकिन, मैं आस्ट्रेलियाई दृष्टिकोण से जानता हूं कि हमें आने वाले कई वर्षों तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करके खुशी होगी। एबाट ने यह भी कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं। यह संबंध समय के साथ और मजबूत होता जा रहा है। दुनिया की उभरती हुई लोकतांत्रिक महाशक्ति है।

    भारत की महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिका को दर्शाता है रायसीना डायलाग

    शोम्बी शार्प रायसीना डायलाग को महत्वपूर्ण बताते हुए भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोआर्डिनेटर शोम्बी शार्प ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस कार्यक्रम में भाग लेना खुशी और सम्मान की बात है।

    उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि रायसीना डायलाग का नौवां संस्करण सफलता और सभी परिवर्तनों में भारत की प्रभावी नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का सशक्त दावेदार है।