Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह सम्मान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:21 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार करता हूं।

    Hero Image
    पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया गया।

    इस योगदान के लिए दिया गया सम्मान

    पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर आए पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व, भारतीय प्रवासियों के साथ उनके गहरे जुड़ाव और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय प्रयासों के सम्मान में यह पुरस्कार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने सम्मान को लेकर जताई खुशी

    पीएम मोदी ने कहा कि द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार करता हूं। आगे बोले कि यह सम्मान हमारे दोनों देशों के बीच शाश्वत मित्रता का प्रतीक है। हर कदम पर, हम अपने राष्ट्रों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव देख सकते हैं।

    आगे पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि यह सम्मान पहली बार किसी विदेशी नेता को दिया गया है। यह सम्मान त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ संबंधों को गहरा करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा।

    पीएम मोदी पहली बार आए त्रिनिदाद और टोबैगो

    इस पुरस्कार की घोषणा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने गुरुवार को की, जिन्होंने मोदी की यात्रा को साझा गौरव और ऐतिहासिक जुड़ाव का क्षण बताया। यह प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की पहली त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा है तथा 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली भारतीय द्विपक्षीय यात्रा है।

    पीएम मोदी को घाना का राष्ट्रीय सम्मान मिला था

    इससे पहले पीएम मोदी घाना की यात्रा पर गए थे और यहां भी उन्हें देश के राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार उनकी "प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के सम्मान में दिया गया।