Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, संसद को किया संबोधित; बोले- हीरे की तरह चमकेंगे दोनों देशों के रिश्ते

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:29 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में खड़े हैं। उन्होंने हीरा उद्योग में भारत-नामीबिया साझेदारी की संभावनाओं पर भी बात की।

    Hero Image
    पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, विंडहॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्हें नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया गया है। सर्वोच्च सम्मान हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया के संसद को संबोधित किया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकतंत्र के मंदिर, इस गरिमामय सदन को संबोधित करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मुझे इस देश के सर्वोच्च सम्मान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपके सामने लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा हूं, और मैं अपने साथ भारत के 1.4 अरब लोगों की हार्दिक शुभकामनाएं लाया हूं।

    हीरा उद्योग को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

    इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है। इसके साथ ही भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है। वो भी मेरे गृह राज्य गुजरात में। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भारत-नामीबिया की साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और नामीबिया अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। दोनों देशों की दोस्ती राजनीति से नहीं बल्कि संघर्ष सहयोग और आपसी विश्वास से जन्मी है. इसे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्ज्वल भविष्य के साझा सपनों ने सींचा है। दोनों देश मिलकर विकास की पटरी पर आगे बढ़ेंगे।