ग्रीस ने PM मोदी को 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से नवाजा, राष्ट्रपति कतेरिना ने किया सम्मानित
PM Modi in Greece। पीएम मोदी ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे हैं। एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्हें ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी ने एथेंस में टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह एक युद्ध स्मारक है जो एथेंस के सिंटेग्मा स्क्वायर में पुराने रॉयल पैलेस के सामने स्थित है।
एथेंस, एएनआई। PM Modi in Greece। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे हैं। एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किए गए पीएम मोदी
पीएम मोदी को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू द्वारा 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा,"मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू, सरकार और ग्रीस के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।" बता दें कि यह ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है।
'टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर' पर पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने एथेंस में 'टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर' पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह एक युद्ध स्मारक है जो एथेंस के सिंटेग्मा स्क्वायर में पुराने रॉयल पैलेस के सामने स्थित है। यह विभिन्न युद्धों के दौरान शहीद हुए ग्रीस सैनिकों को समर्पित एक कब्रगाह है। यहां पर पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
#WATCH | PM Modi lays wreath at the Tomb of the Unknown Soldier in Athens, Greece pic.twitter.com/cj1g5dgHNI
— ANI (@ANI) August 25, 2023
पीएम मोदी से मिलने के बाद गदगद हुए भारतीय समुदाय के लोग
पीएम मोदी जब एथेंस के होटल में पहुंचे तो वहां पहले से भारतीय समुदाय के लोग उनका इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी के होटल में आगमन के साथ ही लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
भारतीय प्रवासी सदस्यों में से एक ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि पीएम मोदी यहां हैं। 40 साल बाद पीएम आए। पिछली बार तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ग्रीस पहुंची थीं। नरेंद्र मोदी पिछले 9 साल से पीएम हैं और उन्होंने दुनिया में भारत का अच्छा नाम रोशन किया। मुझे बहुत गर्व है कि पीएम मोदी आए।"
दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस ग्रीस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ट्रेड, टेक्नोलॉजी से लेकर डिफेंस को-ऑपरेशन पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं।
#WATCH | Prime Minsiter Narendra Modi holds delegation-level talks with his Greek counterpart Kyriakos Mitsotakis in Athens. pic.twitter.com/9ko5Vasw4v
— ANI (@ANI) August 25, 2023
पीएम मोदी का ग्रीस का दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी ने ग्रीस का दौरा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।