Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Maldives Visit: मालदीव में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, एअरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंची मुइज्जू की पूरी कैबिनेट

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:44 AM (IST)

    PM Modi Maldives Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में मालदीव पहुंचे जहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका भव्य स्वागत किया। माले एयरपोर्ट पर मुइज्जू ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव में भव्य स्वागत किया गया। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने चार दिसवीय ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर हैं। अपना दो दिनों का ब्रिटेन का आधिकारिक दौरा पूरा करने के बाद आज पीएम मोदी मालदीव पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मालदीव की राजधानी माले में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एअरपोर्ट पहुंचे। 

    माले में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

    माले एअरपोर्ट पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान मोइज्जू के कैबिनेट मिनिस्टर भी मौजूद रहे। मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू ने गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

    दो दिवसीय मालदीव के दौरे पर पहुंचे हैं पीएम मोदी

    जानकारी दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर शुक्रवार को मालदीव पहुंचे। मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। (इनपुट एएनआई के साथ)