PM Modi Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे जहां वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा।

पीटीआई, पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा
प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा और 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर से बातचीत करेंगे।
#WATCH | Trinidad and Tobago | Prime Minister Narendra Modi was given a Guard of Honour upon his arrival at Trinidad and Tobago
— ANI (@ANI) July 3, 2025
T&T PM Kamla Persad-Bissessar and her entire cabinet welcomed PM Modi. Thirty-eight ministers and four Members of Parliament arrived at Piarco… pic.twitter.com/XU33dc1e2V
भारत को जानो क्विज के विजेता से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत को जानो (भारत को जानो) क्विज के विजेता शंकर रामजतन, निकोलस मैराज और विंस महतो से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि इस क्विज ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।