Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:09 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे जहां वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा।

    Hero Image
    पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे (फोटो- एएनआई)

     पीटीआई, पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

    प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा

    प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा और 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर से बातचीत करेंगे।

    भारत को जानो क्विज के विजेता से मिले पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत को जानो (भारत को जानो) क्विज के विजेता शंकर रामजतन, निकोलस मैराज और विंस महतो से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि इस क्विज ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।