Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plane crash in Honduras: होंडुरास में उड़ान भरने के बाद समुद्र तट के पास गिरा विमान, 12 की मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:23 AM (IST)

    डुरास के रोआतान द्वीप से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मरने वालों में गारिफुना संगीतकार औरेलियो मार्टिनेज सुआजो भी शामिल हैं। होंडुरास एयरलाइन लान्हसा द्वारा संचालित छोटे जेटस्ट्रीम विमान का मलबा द्वीप के तट से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।

    Hero Image
    होंडुरास में उड़ान भरने के बाद समुद्र तट के पास गिरा विमान, 12 की मौत (फोटो- एक्स)

     रॉयटर, टेगुसिगाल्पा। रोआटन द्वीप से सोमवार रात उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद होंडुरास तट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया। अधिकारियों ने कहा कि 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच जीवित बच गए हैं और एक अभी तक लापता है। मरने वालों में गारिफुना संगीतकार औरेलियो मार्टिनेज सुआजो भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबा द्वीप के तट से करीब एक किलोमीटर दूर मिला

    होंडुरास एयरलाइन लान्हसा द्वारा संचालित छोटे जेटस्ट्रीम विमान का मलबा द्वीप के तट से करीब एक किलोमीटर दूर मिला। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान में सवार यात्रियों में एक अमेरिकी नागरिक, एक फ्रांसीसी नागरिक और दो नाबालिग शामिल थे। यह विमान होंडुरास के ला सेइबा हवाईअड्डे तक जाने वाला था।

    डेनमार्क जा रहा छोटा विमान स्विस आल्पस में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

    डेनमार्क जा रहा छोटा विमान दक्षिण-पूर्वी स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एक्स्ट्रा ईए-400 प्रोपेलर विमान ने सोमवार शाम 5:20 बजे समेदान एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। 13 मार्च को डेनमार्क से यह विमान कोपेनहेगन के समीप रोस्किल्डे वापस जाने वाला था।