फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटकों से हिली धरती, राजधानी मिंडानाओ में सहमे लोग
Philippines Earthquake फिलीपींस के मिंडानाओ में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र मिंडानाओ में धरती से 105 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप शनिवार की सुबह 0437 बजे आया जिसकी जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।
एएनआई, मिंडानाओ (फिलीपींस)। आज सुबह फिलीपींस में भूकंप (Philippines Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 आंकी गई है।
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, भूकंप फिलीपींस की राजधानी मिंडानाओ में आज यानी शनिवार की सुबह 04:37 बजे आया। भूकंप का केंद्र धरती से 105 किलोमीटर नीचे था।
NCS ने दी जानकारी
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। NCS ने लिखा, "28 जून 2025 को सुबह 4:37 बजे फिलीपींस के मिंडानाओ में 6.0 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके आए हैं।"
EQ of M: 6.0, On: 28/06/2025 04:37:10 IST, Lat: 5.28 N, Long: 126.08 E, Depth: 105 Km, Location: Mindanao, Philippines.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/tP3rrjKN2x
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 27, 2025
क्यों लगे भूकंप के झटके?
बता दें कि धरती के नीचे मौजूद प्लेट्स के खिसकने की वजह से भूकंप के झटके आते हैं। वहीं फिलीपींस 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' के पास मौजूद है, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके और ज्वालामुखी देखने को मिलते हैं। मिंडानाओ में भी भूकंप की वजह फिलीपींस प्लेट और पैसिफिक प्लेट के बीच टकराव हो सकता है।
पैसिफिक रिंग ऑफ फायर। प्रतीकात्मक तस्वीर
मारियाना ट्रेंच
आपको जानकर हैरानी होगी कि समुद्र की सबसे गहरी जगह भी फिलीपींस के पास ही स्थित है, जिसे 'मारियाना ट्रेंच' कहा जाता है। प्रशांत महासागर में स्थित मारियाना ट्रेंच ही वो जगह है जहां, समुद्र सबसे गहरा (36,000 फीट से भी अधिक) है।
यह भी पढ़ें- ड्रोन हमलों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने शुरू की तैयारी, पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए चल रहा परीक्षण
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।