Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Philippines: दक्षिण चीन सागर में चीन-फिलीपींस के तटरक्षक जहाज टकराए, चार क्रू सदस्य घायल

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 09:31 PM (IST)

    एक दिन पहले आस्ट्रेलिया में चल रहे आसियान शिखर सम्मेलन में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने बीजिंग के आक्रामक रुख के उत्तर में समूह के सदस्य देशों से एकजुट होने का आह्वान किया था। फिलीपींस के अधिकारियों ने कहा कि चीन तटरक्षक जहाजों और उनके साथ आए पोत ने विवादित सेकेंड थामस शोल के पास फिलीपींस तटरक्षक और आपूर्ति जहाजों का रास्ता रोक दिया।

    Hero Image
    चीन और फिलीपींस के तटरक्षक जहाजों के बीच हुई टक्कर में फिलीपींस के चार क्रू सदस्य घायल हो गए।

    एपी, मनीला (फिलीपींस)। विवादित दक्षिण चीन सागर में मंगलवार को चीन और फिलीपींस के तटरक्षक जहाजों के बीच हुई टक्कर में फिलीपींस के चार क्रू सदस्य घायल हो गए। दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागीरी आसियान देशों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले आस्ट्रेलिया में चल रहे आसियान शिखर सम्मेलन में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने बीजिंग के आक्रामक रुख के उत्तर में समूह के सदस्य देशों से एकजुट होने का आह्वान किया था। फिलीपींस के अधिकारियों ने कहा कि चीन तटरक्षक जहाजों और उनके साथ आए पोत ने विवादित सेकेंड थामस शोल के पास फिलीपींस तटरक्षक और आपूर्ति जहाजों का रास्ता रोक दिया।

    चीन तटरक्षक जहाजों के खतरनाक कदम से दोनों देशों के जहाज टकरा गए। फिलीपींस नौसैनिकों द्वारा संचालित आपूर्ति पोत पर दो चीनी तटरक्षक जहाजों से पानी की बौछार किए गए। इस कदम से फिलीपींस के चार क्रू सदस्य घायल हो गए। चीन तटरक्षक प्रवक्ता ने कहा है कि फिलीपींस के जहाज जानबूझ कर चीन के जहाजों से टकराए जिससे मामूली क्षति पहुंची है।

    यह भी पढ़ें: Texas Wildfire: टेक्सास में भीषण आग ने मचाया कहर, सैकड़ों जानवर और कई घर जले; लाखों एकड़ इलाका जलकर खाक

    यह भी पढ़ें: Russia War Video: युद्ध में पुतिन की सेना को लगा जबरदस्त झटका, यूक्रेन ने नष्ट किया अरबों की कीमत वाला वॉरशिप

    comedy show banner
    comedy show banner