Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: टेकआफ के समय विमान की फायरब्रिगेड से हुई टक्‍कर, दो की मौत; कई मीटर बाद रुका लपटों से घिरा प्‍लेन

    पेरू के Jorge Chávez International Airport पर एक विमान के दमकल की गाड़ी से टकरा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस टक्‍कर के बाद विमान में आग लग गई और कई मीटर के बाद विमान को रोका जा सका।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    टेकआफ के समय एक दमकल गाड़ी से टकरा गया विमान

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। पेरू के जार्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान उस वक्‍त दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया जब वो रनवे पर टेक आफ करने के लिए दौड़ रहा था। इसी दौरान रनवे पर आई एक दमकल की गाड़ी से विमान की टक्‍कर हो गई। इस घटना में दो दमकलकर्मियों की घटनास्‍थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस ट्रक से विमान में आग लग गई और विमान कई मीटर दूर जाकर रोका जा सका। हालांकि इस घटना से विमान में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई और विमान में लगी आग को भी समय रहते बुझा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो हो रहा वायरल 

    इस हादसे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में विमान में पीछे की तरफ आग लगती दिखाई दे रही है। विमान के रुकने पर ये काले धुएं में पूरी तरह से ढकता दिखाई दे रहा है। जिस वक्‍त विमान की दमकल की गाड़ी से टक्‍कर हुई थी उस वक्‍त इस विमान में क्रू मैंबर समेत कुल 108 यात्री सवार थे। ये विमान पेरू की LATAM Airlines का था।

    टक्‍कर के बाद फायरब्रिगेड ट्रक का हाल

    एयरलाइंस ने घटना पर जताया दुख 

    LATAM Airlines ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी वेबसाइट पर दुख व्‍यक्‍त किया है। साथ ही इस हादसे की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। एयरलाइंन ने कहा कि इन यात्रियों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए दूसरे विमान की व्‍यवस्‍था की गई है, जिसके लिए उन्‍हें कोई अतिरिक्‍त किराया नहीं देना पड़ेगा।

    यात्रियों को हुई परेशानी 

    LATAM Airlines की विमान संख्‍या LA 2213 के हादसे के बाद कंपनी ने ये भी कहा कि इस घटना के बाबत कई फोन काल्‍स आने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।

    कंपनी ने इस पर भी खेद व्‍यक्‍त किया है। इस घटना का वीडियो कई लोगों द्वारा ट्वीट भी किया गया है। जिस वक्‍त ये हादसा हुआ उस वक्‍त ये विमान Lima के Jorge Chávez International Airport से Juliaca के लिए उड़ान भर रहा था।