Finland Bridge Collapse: एस्पू में पुल गिरने से घायल हुए 27 लोग, घटना में स्कूली बच्चे भी थे शामिल
देश की राजधानी के बाहर फिनिश शहर एस्पू में गुरुवार को एक पुल गिरने से लगभग 27 लोग घायल हो गए जिनमें अधिकांश बच्चे थे। इस घटना की जानकारी हेलसिंकी क्षेत्रीय बचाव सेवा के एक प्रवक्ता ने दी।

हेलसिंकी, एजेंसी। देश की राजधानी के बाहर फिनिश शहर एस्पू में गुरुवार को एक पुल गिरने से लगभग 27 लोग घायल हो गए, जिनमें अधिकांश बच्चे थे। इस घटना की जानकारी हेलसिंकी क्षेत्रीय बचाव सेवा के एक प्रवक्ता ने दी।
27 injured in Finland, mostly children, as footbridge collapses reports AFP quoting rescuers.
— ANI (@ANI) May 11, 2023
हेलसिंकी अस्पताल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि घायलों में कई स्कूली बच्चों शामिल थे। फिनिश मीडिया ने जमीन पर पड़े कम से कम पांच लोगों की तस्वीरें प्रकाशित कीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।