Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris: इंग्लिश चैनल पार करते हुए पलटी नाव, छह शख्स की मौत; 50 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 03:00 PM (IST)

    इंग्लिश चैनल पार कर रहे एक प्रवासी नाव के पलट जाने से लगभग छह व्यक्ति की मौत हो गई और 50 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पिछले पांच सालों में छ ...और पढ़ें

    Hero Image
    चैनल में नाव पलटने से छह शख्स की मौत

    पेरिस, रायटर्स। फ्रांस से चैनल पार करने की कोशिश कर रहा एक प्रवासी नाव शनिवार को अचानक पलट गया, जिसमें छह व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय समुद्री प्रांत ने बताया कि इस दौरान लगभग 50 लोगों को बचाया भी गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापक स्तर पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

    स्थानीय मेयर फ्रैंक डर्सिन ने कहा कि सुबह 6:00 बजे एक व्यापक बचाव अभियान शुरू किया गया, क्योंकि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस दौरान दर्जनों नौकाओं ने एक ही समय में क्रॉसिंग करने की कोशिश की थी।  

    छह लोगों की हालत गंभीर

    फ्रांस के चैनल और उत्तरी सागर के समुद्री प्रान्त ने कहा, "इस दौरान लगभग पचास लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों में से छह की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उनमें से एक को हेलीकॉप्टर द्वारा कैलिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"

    रेस्क्यू में एचएम कोस्ट गार्ड की मिली मदद

    एचएम कोस्ट गार्ड ने कहा कि वह छोटी नाव से जुड़ी घटना के जवाब में फ्रांसीसी अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फोकस्टोन और लैंगडन बे तटरक्षक बचाव टीमों के साथ उस सहायता के रूप में एक डोवर आरएनएलआई लाइफबोट भेजी गई है। यूके कोस्टगार्ड साउथ ईस्ट कोस्ट एम्बुलेंस सेवा के साथ भी काम कर रहा है।

    1 लाख से अधिक लोगों ने किया पार

    पिछले पांच सालों में छोटी नावों से इंग्लिश चैनल पार करने वालों की संख्या 100,000 से अधिक हो गई है। चैनल दुनिया की सबसे व्यस्त शिपिंग लेन में से एक है और इसकी धाराएं काफी तेज होती हैं।