Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में एक बार फिर दहशत का माहौल, तीन आतंकी हमलों में कुल 15 लोग मरे

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jun 2021 07:51 PM (IST)

    हेलमंद प्रांत की पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद जमान हमदर्द ने बताया कि रविवार को तालिबानी घुसपैठिये ने कलाई बस्त क्षेत्र के लश्कर गाह पुलिस चेकपोस्ट में घुसकर हमला कर दिया। उसने पुलिसकर्मी का भेष धरा हुआ था। इसके बाद तालिबानियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

    Hero Image
    दो मिनी वैन में आइएस ने किया स्टिकी बमों से धमाका

    काबुल, एजेंसियां। काबुल में तीन आतंकी हमलों के साथ अफगानिस्तान में एक बार फिर से दहशत का माहौल है। यहां दो बम धमाकों समेत तीन आतंकी हमलों में कुल 15 लोग मारे गए और कई घायल हो गए हैं। हेलमंद प्रांत के लश्कर गाह चेकपोस्ट में घुसकर एक आंतरिक हमले में आठ अफगान पुलिस वालों की हत्या कर दी गई है। इसके अलावा, काबुल के शिया बहुल इलाकों में आतंकी संगठन आइएस के दो मिनी वैनों में किए बम धमाकों में सात लोग मारे गए और कई घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलमंद प्रांत की पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद जमान हमदर्द ने बताया कि रविवार को तालिबानी घुसपैठिये ने कलाई बस्त क्षेत्र के लश्कर गाह पुलिस चेकपोस्ट में घुसकर हमला कर दिया। उसने पुलिसकर्मी का भेष धरा हुआ था। इसके बाद तालिबानियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

    इसके अलावा, आतंकी संगठन आइएस ने काबुल के शिया बहुल इलाके में दो मिनी वैनों में स्टिकी बमों से हमला करके खासतौैर पर शियाओं पर ही निशाना साधने की कोशिश की है। इस हमले के बाद फिल्म निर्देशक सहरा करीमी ने ट्वीट करके बताया कि फातिमा मुहम्मदी और तैयाबा मसूबी इस हमले में मारे गए हैं। दोनों अफगान फिल्म संगठन के लिए काम करते थे और बच्चों के लिए कार्टून फिल्म बनाते थे। पश्चिमी काबुल में इस घटनास्थल से दो किमी दूर एक अन्य बम विस्फोट में एक कोरोना मरीज मारा गया और चार अन्य घायल हो गए। यह हमला मुहम्मद अली जिन्ना अस्पताल के सामने हुआ था।

    comedy show banner
    comedy show banner