Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan vs Taliban: तालिबान का आरोप- पाकिस्तान अमेरिका की कर रहा मदद, हवाई क्षेत्र में उड़ाने दे रहा ड्रोन

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 04:35 PM (IST)

    तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन को अफगानिस्तान तक पहुंचने के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी।

    Hero Image
    तालिबान ने पाकिस्तान पर लगाए अमेरिका की मदद करने का आरोप। (फाइल फोटो)

    काबुल, एजेंसी। तालिबान सरकार ने अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी पर किए गए अमेरिका हमले में पाकिस्तान की भूमिका होने का आरोप लगाया है। तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान ने अमेरिका को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी है। इससे अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन को अफगानिस्तान तक पहुंचने के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी।

    कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने कहा कि "हमारी जानकारी के मुताबिक ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं। वे (अमेरिका) पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करते हैं, हम पाकिस्तान से पूछते हैं, हमारे खिलाफ अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करें।"

    पाकिस्तान ने आरोपों का किया खंडन

    गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने हाल ही में काबुल में अमेरिकी हवाई हमले के बाद अपनी भूमिका से इनकार किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप का खंडन किया है। साथ ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने ड्रोन हमले में शामिल होने से इनकार किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि याकूब की टिप्पणी पड़ोसी देशों के बीच तनाव को बढ़ा सकती है। अमेरिका ने कहा कि अफगानिस्तान भी पाकिस्तान के साथ व्यापार पर बहुत अधिक निर्भर रहता है।

    जुलाई में अमेरिका ने किया था ड्रोन स्ट्राइक

    बता दें कि जुलाई में काबुल में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक किया था। इसमें अल कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई थी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि काबुल में अल-जवाहिरी के सेफ हाउस पर हवाई हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया गया। हालांकि तालिबान हवाई हमली की जांच कर रहा है। उसे अभी तक अल कायदा नेता का शव नहीं मिला है।