Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan attacks Iran: ईरान ने स्वीकारा पाकिस्तान ने देश में की एयर स्ट्राइक, कहा- हमले में चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:09 AM (IST)

    ईरान ने पाकिस्तान के मिसाइल स्ट्राइक की जानकारी देते हुए बताया कि इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस हवाई हमले में तीन महिलाएं और चार बच्चों की मौत हो गई। यह मिसाइल हमला ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती गांव पर हुआ।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में मिसाइल हमला किया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    रॉयटर्स, दुबई। Pakistan Attacks on Iran। ईरान ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इसके बाद अब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसाइल स्ट्राइक में मारे गए सात लोग: ईरान

    ईरान ने पाकिस्तान के मिसाइल स्ट्राइक की जानकारी देते हुए बताया कि इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस हवाई हमले में तीन महिलाएं और चार बच्चों की मौत हो गई। यह मिसाइल हमला  ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती गांव पर हुआ।

    क्या है मामला?

    पाकिस्तान का दावा है कि ईरान में मौजूद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA)  बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLA) जैसे बलूच अलगाववादी उग्रवादी लगातार पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि ईरान इन संगठनों को आश्रय देता है। हालांकि,ईरान ने पाकिस्तान के दावों का खंडन किया है। 

    यह भी पढ़ें: Pakistan Attack on Iran: ईरान के हमलों पर पाकिस्तान का पलटवार, एयर स्ट्राइक कर 7 आतंकी किए ढेर