Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan PM Shehbaz Sharif: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर अलापा कश्मीर राग, इमरान खान पर भी साधा निशाना

    शहबाज शरीफ ने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के फैसले को रद करना जरूरी है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए ईंधन की कीमतें बढ़ाना सरकार के लिए आवश्यक था।

    By Piyush KumarEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 08:09 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की फाइल फोटो

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्‍तान में आर्थिक हालात बेहद खराब हो गए हैं। देश के बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का जिक्र किया है। शुक्रवार को देश के नाम दिए एक संबोधन के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के फैसले को रद करना जरूरी है। शरीफ ने आगे कहा कि भारत का यह कर्तव्य है कि वह कश्मीर में 5 अगस्त, 2019 की कार्रवाई को पलट दे, ताकि हम शांतिपूर्ण तरीकों से जम्मू-कश्मीर सहित सभी समस्याओं को हल करने के लिए आगे बढ़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुच्छेद 370 आंतरिक मामला है: भारत

    5 अगस्त, 2019 को भारत की संसद में जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत दी गई विशेष स्वायत्ता को निरस्त कर दिया गया था। इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बता दें कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका आंतरिक मामला है।

    इमरान खान पर किया हमला

    वहीं, शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को यह भी कहा कि देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी करना सरकार के लिए आवश्यक था। पाकिस्तान ने गुरुवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत अब 179.85 रुपये (पाकिस्तानी रुपये), डीजल की कीमत 174.15 रुपये, मिट्टी के तेल की कीमत 155.95 रुपये और हल्के डीजल की कीमत 148.41 रुपये हो गई है। 

    गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को सही ठहराते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि पिछली सरकार ने देश को तबाह कर दिया था। उन्होंने कहा, 'हमने लोगों की मांग पर एक भ्रष्ट सरकार बदली।' बताते चलें कि शहबाज शरीफ पिछले महीने सत्ता में आए, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के जरिये इमरान खान की सरकार को हटाए जाने के बाद गठबंधन की सरकार बनाई है।