Afghanistan: काबुल में मंत्रालय परिसर में हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक विस्फोट की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कमाल अफगान ने कहा कि एक व्यक्ति परिसर में हमला करना चाहता था लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही गार्डों ने उसे मार गिराया।

एपी, काबुल। काबुल में शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कमाल अफगान ने कहा कि एक व्यक्ति परिसर में हमला करना चाहता था, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही गार्डों ने उसे मार गिराया।
फायरिंग के दौरान विस्फोट
हमलावर पर फायरिंग के दौरान विस्फोट हुआ। उन्होंने विस्फोट के स्त्रोत के बारे में कुछ नहीं बताया। अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आतंकी समूह ने ज्यादा लोगों के हताहत होने का दावा
मंगलवार को कुंदुज प्रांत में एक बैंक के समीप हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने बाद में हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी समूह ने ज्यादा लोगों के हताहत होने का दावा किया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।