Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन शांति फॉर्मूले पर चर्चा के लिए NSA की दावोस में हुई बैठक, व्यापार जगत के लोगों ने भी किया शिरकत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 10:00 PM (IST)

    Russia Ukraine War भारत ने हमेशा यूक्रेन में शांति बहाली की वकालत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेलेंस्की के साथ चर्चा के दौरान कहा था कि भारत शांति बहाल करने में हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान भी मोदी ने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।

    Hero Image
    यूक्रेन शांति फार्मूले पर चर्चा के लिए डावोस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की चर्चा हुई।(फोटो सोर्स: एपी)

    पीटीआई, दावोस। कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) ने यूक्रेन शांति फार्मूले पर चर्चा के लिए रविवार को दावोस में बैठक की। भारत और कई अन्य देश यूक्रेन में शांति बहाली पर जोर दे रहे हैं। सोमवार से शुरू होने वाली 54वीं विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के नेता व व्यापार जगत के लोग एकत्रित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह युद्ध का समय नहीं: पीएम मोदी 

    भारत ने हमेशा यूक्रेन में शांति बहाली की वकालत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेलेंस्की के साथ चर्चा के दौरान कहा था कि भारत शांति बहाल करने में हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान भी मोदी ने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।

    बैठक में 81 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

    सूत्रों ने कहा कि दावोस बैठक में भारतीय प्रतिनिधि ने फिर से जल्द शांति बहाली का आह्वान किया। हालांकि, फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि इसमें 81 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

    यरमक ने स्विस फेडरल काउंसलर इग्नाजियो कैसिस के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता की। यह बैठक यहां पांच दिवसीय विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक शुरू होने से एक दिन पहले आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 60 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों सहित 2,800 से अधिक वैश्विक नेताओं ने भाग लिया था।

    यह भी पढ़ें: इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश में पांच लोगों की मौत; फ्रांस से ब्रिटेन जा रहे शरणार्थियों की पलटी नाव