Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11th Panchen Lama: तिब्बतियों ने ओस्लो में चीनी दूतावास के बाहर किया प्रदर्शन, 11वें पंचेन लामा से जुड़ा है पूरा मामला

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 27 Apr 2024 07:17 PM (IST)

    नार्वे स्थित तिब्बत समिति ने 25 अप्रैल को ओस्लो में चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। लोग 11वें पंचेन लामा के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां जमा हुए थे जो चीनी अधिकारियों की हिरासत में हैं। प्रदर्शन में 11वें पंचेन लामा गेदुन चोएक्यी न्यिमा की रिहाई की मांग की गई। उन्हें 35वें जन्मदिन पर भी चीनी अधिकारियों ने हिरासत में रखा हुआ है। इ

    Hero Image
    तिब्बतियों ने ओस्लो में चीनी दूतावास के बाहर किया प्रदर्शन। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, ओस्लो। नार्वे स्थित तिब्बत समिति ने 25 अप्रैल को ओस्लो में चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। लोग 11वें पंचेन लामा के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां जमा हुए थे, जो चीनी अधिकारियों की हिरासत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वें पंचेन लामा की रिहाई की कर रहे थे मांग

    प्रदर्शन में 11वें पंचेन लामा गेदुन चोएक्यी न्यिमा की रिहाई की मांग की गई। उन्हें 35वें जन्मदिन पर भी चीनी अधिकारियों ने हिरासत में रखा हुआ है। इस दौरान 11वें पंचेन लामा की तस्वीर के साथ तिब्बती झंडे फहराए गए। प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के लेटरबाक्स में एक पत्र डाला, जिसमें चीनी अधिकारियों से उनकी हिरासत पर पुनर्विचार करने और बिना देरी के उन्हें रिहा करने का आग्रह किया गया।

    नार्वे के पुलिस को दी गई जानकारी

    दूतावास के भीतर चीनी अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और नार्वे के पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस हस्तक्षेप के बावजूद प्रदर्शनकारी पंचेन लामा और तिब्बती लोगों के अधिकारों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहे। उनका यह प्रदर्शन दुनिया भर में अनगिनत व्यक्तियों की भावनाओं की प्रतिध्वनि थी, जो न्याय, स्वतंत्रता और बुनियादी मानवाधिकारों के सम्मान की मांग करते हुए तिब्बतियों के साथ एकजुट खड़े हैं।

    यह भी पढ़ेंः Weather Update: कहीं पर लू तो कुछ राज्यों में बारिश के आसार, क्या है आपके राज्य का हाल? ओडिशा में मौसम का रेड अलर्ट