Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध में पिछले दरवाजे से रूस की मदद कर रहा किम जोंग उन, यूक्रेन से लड़ने के लिए भेजेगा और सैनिक

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:35 PM (IST)

    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य अभियान में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाने की योजना बना रहा है। यूक्रेनी खुफिया आकलन के अनुसार आने वाले महीनों में 25-30 हजार अतिरिक्त सैनिकों के रूस पहुंचने की उम्मीद है। पिछले नवंबर में 11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक रूस भेजे गए थे।

    Hero Image
    यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की मदद कर रहा उत्तर कोरिया। (फाइल फोटो)

    प्योंगयांग, एएनआइ। उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य अभियान में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाने की योजना बनाई है।

    यूक्रेनी खुफिया आकलन के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आने वाले महीनों में अतिरिक्त 25-30 हजार सैनिकों के रूस पहुंचने की उम्मीद है।

    11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक भेजे गए रुस

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, गत नवंबर में 11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक रूस भेजे गए थे, जिन्होंने रूस के कु‌र्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के हमले को रोकने में मदद की थी। हालांकि पश्चिमी अधिकारियों का अनुमान है कि इन सैनिकों में से करीब चार हजार मारे गए या घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के खुफिया आकलन में क्या बताया गया?

    यूक्रेनी खुफिया आकलन में यह बताया गया है कि रूसी रक्षा मंत्रालय आवश्यक उपकरण, हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने में सक्षम है। इस बात की पूरी संभावना है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती यूक्रेन के उन हिस्सों में हो सकती है, जिन पर रूस का कब्जा है। रूसी सैन्य विमानों से कोरियाई सैनिकों को ले जाने की तैयारी के संकेत मिले हैं।

    ये भी पढ़ें: North Korea ने संविधान में किया बदलाव, दक्षिण कोरिया की बढ़ी टेंशन; पढ़ें तानाशाह Kim Jong Un ने क्या लिया एक्शन