Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    North Korea: 'सैटेलाइट ऑपरेशन में हस्तक्षेप को युद्ध की घोषणा मानेगा उत्तर कोरिया', किम जोंग की अमेरिका को खुली धमकी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 08:55 AM (IST)

    उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि वह अपने सैटेलाइट ऑपरेशन में किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की घोषणा मानेगा और यदि उसकी रणनीतिक संपत्तियों के खिलाफ कोई भी हमला हुआ तो वह अपनी युद्ध निरोधक क्षमता को जुटा लेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने 21 नवंबर को अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया और जापान और गुआम के अमेरिकी क्षेत्र में सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजीं।

    Hero Image
    किम जोंग की अमेरिका को खुली धमकी (Image: Reuters)

    रॉयटर्स, सियोल। North Korea: उत्तर कोरिया ने शनिवार को अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी रणनीतिक संपत्तियों के खिलाफ कोई भी हमला हुआ तो, वह अपने सैटेलाइट ऑपरेशन में किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की घोषणा मानेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य मीडिया केसीएनए ने उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के एक बयान का हवाला देते हुए रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्योंगयांग अमेरिकी जासूसी उपग्रहों की व्यवहार्यता को समाप्त करके अंतरिक्ष में किसी भी अमेरिकी हस्तक्षेप का जवाब देगा।

    अगर अमेरिका हस्तक्षेप करता है तो...

    बयान में कहा गया है कि अगर अमेरिका अपनी अत्याधुनिक तकनीक को हथियार बनाकर एक संप्रभु राज्य के अधिकारों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है तो हम अमेरिकी टोही उपग्रहों (U.S. reconnaissance satellites) की व्यवहार्यता को कम करने और खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कानूनों के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे।

    21 नवंबर को लॉन्च किया पहला सैन्य जासूसी उपग्रह

    उल्लेखनीय है कि, उत्तर कोरिया ने 21 नवंबर को अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया और जापान और गुआम के अमेरिकी क्षेत्र में सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजीं। अमेरिकी ब्रॉडकास्टर RFA के अनुसार, अंतरिक्ष कमान के प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या वाशिंगटन के पास उत्तर कोरियाई सैटेलाइट के टोही अभियानों को बाधित करने की क्षमता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका विभिन्न तरीकों का उपयोग करके एक प्रतिद्वंद्वी की अंतरिक्ष क्षमताओं को अस्वीकार कर सकता है।

    अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

    बता दें कि अमेरिका ने गुरुवार को लॉन्च के बाद नए प्रतिबंधों के साथ उत्तर कोरिया पर निशाना साधा। अमेरिका ने विदेशी-आधारित एजेंटों को नामित किया, जिन पर उसने सामूहिक विनाश के हथियारों के कार्यक्रम के लिए राजस्व और प्रौद्योगिकी इकट्ठा करने के लिए प्रतिबंधों से बचने में मदद करने का आरोप लगाया था। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को देश के उपग्रह और बैलिस्टिक मिसाइल विकास में शामिल होने के लिए 11 उत्तर कोरियाई लोगों को काली सूची में डाल दिया है और उन पर वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। 

    यह भी पढ़े: US Shooting: लॉस एंजिल्स गोलीबारी की घटना पर पुलिस सख्त, आरोपी को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन

    यह भी पढ़े: Israel Hamas War: युद्धविराम खत्म होने के बाद गाजा में दूसरे दिन भी जारी रहे इजरायली हमले, घायलों से भरे अस्पताल