Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या उत्तर कोरिया को मिल गया नया शासक? कौन है तानाशाह किम जोंग उन की बेटी, चीन भी लेकर गए

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:53 PM (IST)

    उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपनी बेटी किम जू ऐ के साथ चीन की सैन्य परेड में भाग लेने बुलेटप्रूफ ट्रेन से बीजिंग पहुंचे। माना जा रहा है कि किम जू ऐ की यह पहली विदेश यात्रा है। किम जू ऐ नवंबर 2022 में पहली बार मिसाइल परीक्षण के दौरान अपने पिता के साथ दिखी थीं।

    Hero Image
    अपनी बेटी किन जू ऐ के साथ किम जोंग उन। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपनी बेटी किम जू ऐ के साथ बुधवार को चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड में शामिल होने के लिए बुलेटप्रूफ ट्रेन से बीजिंग पहुंचे। माना जा रहा है कि यह उनकी बेटी की उत्तर कोरियाई नेता के साथ पहली विदेश यात्रा है। उनकी मौजूदगी ने उत्तर कोरियाई नेतृत्व के भविष्य को लेकर अटकलों को हवा दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम जू ऐ नवंबर 2022 में एक मिसाइल परीक्षण प्रक्षेपण के दौरान अपने पिता के साथ सार्वजनिक रूप से दिखी थीं। तब से, वह अपने पिता के साथ सैन्य परेड और राजनयिक कार्यक्रमों में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुकी हैं लेकिन उत्तर कोरिया ने उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    कौन हैं किम जू ऐ?

    • मीडिया रिपोर्टों में यह भी अनुमान लगाया गया है कि किम जू ऐ उत्तर कोरिया की सबसे संभावित उत्तराधिकारी हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह किम जोंग उन और उनकी पत्नी री सोल-जू के तीन बच्चों में से दूसरी हैं।
    • हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि उत्तर कोरिया के कड़े सरकारी मीडिया नियंत्रण के कारण दुनिया को किम के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
    • किम जू ऐ की उम्र 12 या 13 साल है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने 2023 में कहा था कि उसकी उम्र लगभग 10 साल होगी, लेकिन कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि उसका जन्म 2012 में हुआ था।
    • दरअसल, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने ही किम की पहचान जू ऐ के रूप में की थी। रोडमैन ने 2013 में किम के परिवार के साथ समय बिताया था और यहां तक कि उन्होंने किम को गोद में भी लिया था, जब वह एक बच्ची थीं।
    • उन्होंने किम को एक शानदार इंसान कहा था और बताया था कि किम अपनी बच्ची के लिए एक अच्छे पिता भी हैं।
    • एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, एनआईएस ने बताया कि उनकी शिक्षा प्योंगयांग में घर पर ही हुई थी और उन्हें घुड़सवारी, स्कीइंग और तैराकी जैसी गतिविधियां करना अच्छा लगता है।
    • दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों का यह भी कहना है कि किम जू ऐ को अपने पिता की जगह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता के रूप में नियुक्त करने के लिए तैयार किया जा रहा है और उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ उनकी बढ़ती सार्वजनिक उपस्थिति भी यही संकेत देती है, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

    द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सियोल स्थित सेजोंग इंस्टीट्यूट में उत्तर कोरिया विशेषज्ञ चेओंग सेओंग-चांग ने कहा कि बीजिंग रेलवे स्टेशन का दृश्य दिखाता है कि उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेश में भी उत्तर कोरिया की नंबर 2 के रूप में माना जा रहा है।

    उन्होंने कहा, "उसे चीन ले जाकर किम जोंग उन दुनिया को एक मजबूत संकेत दे रहे हैं कि वह उनकी उत्तराधिकारी बनने जा रही हैं।" हालांकि, कुछ विश्लेषकों का तर्क है कि उत्तर कोरिया की नंबर 1 नेता बनने की उनकी संभावना कम है, क्योंकि देश शायद किसी महिला को नेता बनने के लिए बढ़ावा नहीं देगा।

    यह भी पढ़ें- न्यूक्लियर वेपन, समुद्री ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइल..., तस्वीरों में देखें चीन की 'पावर परेड'

    comedy show banner
    comedy show banner