Kim Jong Un: क्या जापान पर हमला करने वाला है North Korea? दागी कई बैलिस्टिक मिसाइलें, अलर्ट जारी
उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। जापान की सरकार ने अपने तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया है और पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक जोन के बाहर गिरीं। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर की ओर से कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की गई है।
रायटर, सियोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी दी।
जापान ने अपने तटरक्षक बल को किया अलर्ट
सियोल ने उत्तर कोरिया के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि इससे कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। जापान की सरकार ने अपने तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया है और पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।
प्योंगयांग से लॉन्च की गई थी मिसाइलः दक्षिण कोरिया
एनएचके प्रसारक ने कहा है कि मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक जोन के बाहर गिरीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर की ओर से जो लॉन्चिंग की गई हैं वे कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। ये मिसाइलें राजधानी प्योंगयांग से लॉन्च की गईं। करीब 300 किलोमीटर तक उड़ान भरने के बाद ये मिसाइलें समुद्र में गिरीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।