Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की ताजपोशी के बाद उत्तर कोरिया का पहला क्रूज मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को दिया कड़ा संदेश

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 26 Jan 2025 07:16 AM (IST)

    उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक क्रूज मिसाइल परीक्षण किया। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ सबसे कठोर जवाबी कार्रवाई की कसम खाई। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह पहला क्रूज मिसाइल परीक्षण है। उत्तर कोरिया ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव के लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य गठबंधन और संयुक्त अभ्यास को जिम्मेदार ठहराया।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को दिया कड़ा संदेश (सांकेतिक तस्वीर)

    रॉयटर, सियोल। उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक क्रूज मिसाइल परीक्षण किया। सरकारी मीडिया केसीएनए ने रविवार को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, देश के नेता किम जोंग उन ने परीक्षण का निरीक्षण किया, किम जोंग ने इसे महत्वपूर्ण हथियार प्रणाली का परीक्षण बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी से सतह पर मार करने वाली है मिसाइल

    केसीएनए ने बताया कि पानी से सतह पर मार करने वाली स्ट्रेटेजिक क्रूज मिसाइलों ने 1,500 किलोमीटर की दूरी तय की और अपने लक्ष्य को भेदने के लिए 7,507 से 7,511 सेकंड के बीच उड़ान भरी।

    अमेरिका को लेकर कही ये बात

    रविवार को केसीएनए की एक अलग रिपोर्ट में, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ सबसे कठोर जवाबी कार्रवाई की कसम खाई। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह पहला क्रूज मिसाइल परीक्षण है।

    उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने केसीएनए द्वारा जारी एक बयान में कहा कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव के लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य गठबंधन और संयुक्त अभ्यास जिम्मेदार हैं।

    ट्रंप ने किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई

    यह बयान तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों के बीच कामकाजी संबंध विकसित होने के बाद वह फिर से किम जोंग से संपर्क करेंगे।

    किम ने कही ये बात

    किम के हवाले से कहा गया कि उत्तर कोरिया के युद्ध निरोधक साधनों को और अधिक गहनता से बेहतर बनाया जा रहा है, जबकि नेता ने सेना को मजबूत करने के प्रयासों को जारी रखने की दृढ़ निश्चय किया।