Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तानाशाह किम जोंग ने एक बार फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया और जापान हुआ अलर्ट

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:47 PM (IST)

    नवंबर में प्योंगयांग द्वारा अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव काफी बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि प्रक्षेपण रविवार को हुआ लेकिन हथियार ने कितनी दूर तक उड़ान भरी इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। मिसाइल और इससे जुड़े नुकसान को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दागी मिसाइल (फाइल फोटो)

    रायटर्स, सिओल। दक्षिण कोरिया ने दावा कि उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। जापानी तट रक्षक के अनुसार, यह बैलिस्टिक मिसाइल हो सकती है। बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद, जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे आपातकालीन चेतावनी कहा और कहा कि इस पर अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री ने दी थी जानकारी

    हालांकि, योनहाप न्यूज के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शिन वोन-सिक ने पिछले हफ्ते कहा था कि प्योंगयांग इस महीने की शुरुआत में ठोस ईंधन वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर सकता है। 18 दिसंबर को, उत्तर ने अंतिम ह्वासोंग-18 ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को ऊंचे प्रक्षेपवक्र पर पूर्वी सागर में दागा था।

    दक्षिण कोरिया को नष्ट करने का लिया शपथ

    स्थानीय समाच्रार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते जब किम जोंग-उन ने महत्वपूर्ण युद्ध सामग्री कारखानों का दौरा किया, तो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने घोषणा की कि उनका दक्षिण कोरिया के साथ लड़ाई से बाहर रहने का कोई इरादा नहीं है और अगर उन्होंने प्योंगयांग के खिलाफ बल प्रयोग करने की कोशिश की तो दक्षिण कोरिया को नष्ट करने की कसम खाई।

    शस्त्रागार के विस्तार का लिया था प्रण

    दिसंबर के अंत में सत्ताधारी पार्टी की एक प्रमुख बैठक में, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार करने और अतिरिक्त जासूसी उपग्रहों को लॉन्च करने की शपथ ली थी, जिसे उन्होंने अमेरिका से निपटने का तरीक बताया था।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'फलस्तीन को मुक्त करो', गाजा युद्धविराम की मांग को लेकर वाशिंगटन और लंदन में विरोध प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: China: चीन की कोयला खदान हुई भीषण दुर्घटना, हादसे में 10 लोगों की मौत और 6 अन्य लोग लापता