Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर दक्षिण कोरिया पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री, उधर 'सनकी तानाशाह' ने दाग दी मिसाइल; सॉलिड फ्यूल पर काम कर रहा किम जोंग

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटली ब्लिंकन इस समय दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। यून सुक योल के राष्ट्रपति पद से हटने के कारण दक्षिण कोरिया इस समय राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहा है। इसी क्रम में एंटनी ब्लिंकन वहां पहुंचे थे। वहीं इस दौरान उत्तर कोरिया ने अपनी मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी। उत्तर कोरिया इस वक्त सॉलिड फ्यूल तकनीक पर काम कर रहा है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:58 AM (IST)
    Hero Image
    मिसाइल डिफेंस को चकमा देने वाली तकनीक पर काम कर रहा उत्तर कोरिया (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, सिओल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को समुद्र में इंटरमीडियट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल दागी। यह फायर ऐसे वक्त में हुआ है, जब दक्षिण कोरिया में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटली ब्लिकंन सिओल दौरे पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया की मिलिट्री ने कहा कि मिसाइल को दोपहर के वक्त पूर्व दिशा में फायर दिया गया। इसके कुछ समय बाद ही एंटनी ब्लिकंन ने दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक से मुलाकात की।

    अमेरिका ने जताई प्रतिबद्धता

    आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में ब्लिंकन ने दक्षिण कोरिया के लिए अमेरिका की अटूट सुरक्षा प्रतिबद्धता पर जोर दिया और उत्तर कोरिया के उकसावे की नीति के खिलाफ एक मजबूत जॉइंट डिफेंस टीम बनाने का आह्वान किया।

    सिओल पहुंचे थे एंटनी ब्लिंकन

    (फोटो: रॉयटर्स)

    दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने के बाद यून सुक योल पर महाभियोग लगाकर उन्हें हटा दिया गया था, जिसके बाद चोई सांग-मोक ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला है। 5 नवंबर को भी उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट पर छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। उसके बाद से उत्तर कोरिया का यह पहला लॉन्च था।

    सॉलिड फ्यूल पर काम कर रहा उत्तर कोरिया

    • हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया ने किस तरह की मिसाइल दागी थी। लेकिन पिछले साल उसने आईआरबीएम टेस्ट में नये सॉलिड फ्यूल का डिजाइन तैयार किया था। उत्तर कोरिया के मुताबिक, यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल की तरह है, जो मिसाइल डिफेंस को चकमा देने वाले वारहेड के रूप में तैयार किया गया है।
    • उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह सभी रेंज के सॉलिड फ्यूल पर काम कर रहा है। इस तरह के फ्लूय को लॉन्च से तुरंत पहले भरने की जरूरत नहीं होती है। इसका संचालन ज्यादा आसान और सुरक्षित है। इसके लिए कम लॉजिस्टिकल सपोर्ट की जरूरत होती है, जो इसके पकड़ में आने से बचाता है।

    युन सुक योल के खिलाफ हो रही जांच

    उधर दक्षिण कोरिया में यून सुक योल के खिलाफ भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) जांच कर रहा है। सीआईओ का कहना है कि गिरफ्तारी को लेकर हो रहे विरोध के चलते वारंट की तामील नहीं हो पा रही है। उन्होंने यून सुक योल के समर्थकों द्वारा किए जा रहे विरोध पर दुख जताया है।

    आपको बता दें कि जब यून सुक योल की गिरफ्तारी के लिए जांचकर्ता पहुंचे थे, तब योल से सुरक्षाकर्मी उनसे भिड़ गए थे। इसके पहले भी योल के समर्थकों ने जांचकर्मियों को आवास में घुसने से रोक दिया था।

    यह भी पढ़ें: महाभियोग के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पर गिरफ्तारी की तलवार, यून के वकीलों ने कहा- वारंट असंवैधानिक