Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'नॉर्थ कोरिया ने हमारे ऊपर 10 रॉकेट दागे', इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच साउथ कोरिया का बड़ा दावा

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:15 PM (IST)

    North Korea Fires 10 Rockets इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर 10 से अधिक रॉकेट दागे। दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार ये रॉकेट उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास सुनान शहर से प्रक्षेपित किए गए थे। यह घटनाक्रम इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ 13 जून को सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद हुआ है।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर 10 से ज्यादा रॉकेट दागे।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच उत्तर कोरिया (नॉर्थ कोरिया) ने दक्षिण कोरिया (साउथ कोरिया) पर 10 से ज्यादा रॉकेट दागे। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी है। उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से नजदीक सुनान शहर से ये रॉकेट दागे गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ कोरिया का कहना है कि नॉर्थ कोरिया ने कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से अटैक किया है। उत्तर कोरिया ने फिलहाल किसी तरह के नुकसान को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

    बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल पर यूएन ने लगाया बैन

    अहम बात यह भी है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों ने उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि फिर भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

    बता दें कि 13 जून की सबह इजरायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी। इजरायल की सैन्य कार्रवाई की वजह से ईरान में कम से कम 600 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ईरान की जवाब कार्रवाई में इजरायल को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। 

    ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार बनाने से रोकना ही इजरायल का असली उद्देश्य है। इजरायल का कहना है कि ईरान, परमाणु हथियार का इस्तेमाल उसके सर्वनाश के लिए किया जा सकता है। इजरायल - ईरान संघर्ष में अमेरिका कूद पड़ा है। 

    हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान ने उनके अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम बेहद बुरा होगा। 

    यह भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान के ठिकानों पर बरसाए 100 से ज्यादा बम, 40 से अधिक लड़ाकू विमानों से बोला हमला; अराक रिएक्टर तबाह